Shilpa Shetty से लेकर Bharti Singh ने ऐसे मनाया करवाचौथ, शेयर की तस्वीरें

Credit : INSTAGRAM

प्रियंका चोपड़ा

प्रियंका चोपड़ा ने निक जोनास के साथ मनाया. निक ने टूर बीच में सरप्राइज दिया. इंस्टाग्राम पर लिखा, 'मेरा चांद घर आ गया!' मेहंदी में लिखा 'निकोलस'...प्यार भरी तस्वीरें देखकर फैंस भावुक हो गए.

Credit : INSTAGRAM

शिल्पा शेट्टी

शिल्पा शेट्टी ने सुनिता कपूर के घर धूमधाम से मनाया. रेड साड़ी में कमाल लगीं. शिल्पा ने अपने इंस्टा हैंडल पर राज के साथ खूबसूरत तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, 'आशीर्वाद.'

Credit : INSTAGRAM

रवीना टंडन

रवीना टंडन हमेशा की तरह अनिल कपूर के घर पूजा करने पहुंची जहां तमाम सेलेब्स शामिल होती है. उन्होंने से इस खास मौके पर येलो साड़ी पहनी.

Credit : INSTAGRAM

मीरा राजपूत

शाहिद कपूर की पत्नी मीरा ने फैमिली के साथ व्रत रखा। सुनिता कपूर के घर रस्में निभाईं। ट्रेडिशनल आउटफिट में खूबसूरत लगी.

Credit : INSTAGRAM

रकुल प्रीत सिंह

रकुल प्रीत सिंह ने जैकी भगनानी के साथ अपना दूसरा करवाचौथ मनाया। इस खास मौके पर एक्ट्रेस साड़ी में नजर आईं और पति के साथ खूबसूरत पोज़ दिए. उन्होंने पोस्ट की कैप्शन में लिखा- हमारी तरफ से आपको करवाचौथ की हार्दिक शुभकामनाएं और अब केक खाते हैं.

Credit : INSTAGRAM

हिना खान

टीवी स्टार हिना खान ने इसी साल अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड रोहित जैसवाल के साथ शादी के बंधन में बंधी इसलिए उनका इस बार पहला करवाचौथ था. एक्ट्रेस लाल जोड़े में सुहागन बन करवाचौथ मनाया.

Credit : INSTAGRAM

अविका गौर

टीवी स्टार अविका गौर हाल ही अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड मिलिंद चंदवानी के साथ शादी के बंधन में बंधी इसलिए उनका इस बार पहला करवाचौथ था.

Credit : INSTAGRAM

परिणीति चोपड़ा

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा के घर जल्द नया मेहमान आने वाला है. वहीं प्रेगनेंसी के दौरान भी परी ने अपने राघव के करवाचौथ का व्रत रखा

Credit : INSTAGRAM

कृति खरबंदा

कृति खरबंदा ने पुलकित सम्राट संग करवाचौथ मनाया. मेहंदी वाली स्माइल वाली पिक शेयर। कैप्शन- मिलियन डॉलर स्माइल विद माय लव!'

Credit : INSTAGRAM

भारती सिंह

कॉमेडियन भारती सिंह ने हाल ही में पति हर्ष के साथ गुड न्यूज दी है. वह फिर से मां बनने वाली है यानी गोला का छोटा भाई या बहन आएगी। लेकिन प्रेगनेंसी में भी भारती ने व्रत रखा और तस्वीरें शेयर की.

Credit : INSTAGRAM
More Stories