October 11, 2025
प्रियंका चोपड़ा ने निक जोनास के साथ मनाया. निक ने टूर बीच में सरप्राइज दिया. इंस्टाग्राम पर लिखा, 'मेरा चांद घर आ गया!' मेहंदी में लिखा 'निकोलस'...प्यार भरी तस्वीरें देखकर फैंस भावुक हो गए.
शिल्पा शेट्टी ने सुनिता कपूर के घर धूमधाम से मनाया. रेड साड़ी में कमाल लगीं. शिल्पा ने अपने इंस्टा हैंडल पर राज के साथ खूबसूरत तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, 'आशीर्वाद.'
रवीना टंडन हमेशा की तरह अनिल कपूर के घर पूजा करने पहुंची जहां तमाम सेलेब्स शामिल होती है. उन्होंने से इस खास मौके पर येलो साड़ी पहनी.
शाहिद कपूर की पत्नी मीरा ने फैमिली के साथ व्रत रखा। सुनिता कपूर के घर रस्में निभाईं। ट्रेडिशनल आउटफिट में खूबसूरत लगी.
रकुल प्रीत सिंह ने जैकी भगनानी के साथ अपना दूसरा करवाचौथ मनाया। इस खास मौके पर एक्ट्रेस साड़ी में नजर आईं और पति के साथ खूबसूरत पोज़ दिए. उन्होंने पोस्ट की कैप्शन में लिखा- हमारी तरफ से आपको करवाचौथ की हार्दिक शुभकामनाएं और अब केक खाते हैं.
टीवी स्टार हिना खान ने इसी साल अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड रोहित जैसवाल के साथ शादी के बंधन में बंधी इसलिए उनका इस बार पहला करवाचौथ था. एक्ट्रेस लाल जोड़े में सुहागन बन करवाचौथ मनाया.
टीवी स्टार अविका गौर हाल ही अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड मिलिंद चंदवानी के साथ शादी के बंधन में बंधी इसलिए उनका इस बार पहला करवाचौथ था.
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा के घर जल्द नया मेहमान आने वाला है. वहीं प्रेगनेंसी के दौरान भी परी ने अपने राघव के करवाचौथ का व्रत रखा
कृति खरबंदा ने पुलकित सम्राट संग करवाचौथ मनाया. मेहंदी वाली स्माइल वाली पिक शेयर। कैप्शन- मिलियन डॉलर स्माइल विद माय लव!'
कॉमेडियन भारती सिंह ने हाल ही में पति हर्ष के साथ गुड न्यूज दी है. वह फिर से मां बनने वाली है यानी गोला का छोटा भाई या बहन आएगी। लेकिन प्रेगनेंसी में भी भारती ने व्रत रखा और तस्वीरें शेयर की.