Hardik Pandya और Mahieka Sharma फिर दिखे साथ, क्या बन रही बात?

Credit : instantbollywood

हार्दिक पांड्या

2024 में हार्दिक पांड्या का नताशा स्टेनकोविक से तलाक हो गया था. इसके बाद वह अपनी नई लव लाइफ को लेकर चर्चा में हैं.

Credit : hardikpandya93

गलफ्रेंड साथ हुए कैप्चर

हार्दिक पांड्या और महिका शर्मा को 10 अक्टूबर को मुंबई एयरपोर्ट पर एक साथ देखा गया. अफवाहें उड़ने लगी की दोनों डेट कर रहे हैं.

Credit : @FilmyRethink

रिश्ते की अटकलें

दोनों ने अपने रिश्ते पर कुछ नहीं कहा है, लेकिन साथ में दिखना यह कंफर्म कर रहा है.

Credit : @FilmyRethink

कपड़ों की स्टाइल

पांड्या और महिका ब्लैक आउटफिट में दिखे और साथ टर्मिनल की ओर बढ़ते नजर आए.

Credit : @FilmyRethink

24 साल की गर्लफ्रेंड

माहिका सिर्फ 24 साल की हैं. इसलिए फैंस कह रहे हैं फिर अपने से छोटी गर्लफ्रेंड बना ली.

Credit : @FilmyRethink

कैमरे से बचते दिखे

हार्दिक ने माहिका को पापाराजी से बचाने की कोशिश की, हालांकि दोनों ने एक साथ तस्वीरें नहीं खिंचवाईं.

Credit : @FilmyRethink

पहले भी साथ दिखे

महिका और हार्दिक को पहले भी कई बार साथ में देखा गया है. दोनों साथ में काफी खुश नजर आते हैं.

Credit : @FilmyRethink

कौन हैं माहिका शर्मा?

माहिका शर्मा एक एक्ट्रेस और मॉडल हैं. वह कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं.

Credit : mahiekasharma
More Stories