October 6, 2025
टेक इन्फॉर्मर (Tech Informer) ने हाल ही में भारत के टॉप डिजिटल क्रिएटर्स की लिस्ट जारी की, जिसमें कई यूट्यूबर्स के नाम शामिल हैं.
कॉमेडियन और AIB के सह-संस्थापक तनमय भट ने अपनी नेट वर्थ ₹665 करोड़ तक पहुंचाई है, जिससे वे भारत के सबसे अमीर यूट्यूबर बन गए हैं.
गौरव चौधरी, जो अपने यूट्यूब चैनल "Technical Guruji" के माध्यम से टेक्नोलॉजी की जानकारी शेयर करते हैं, की नेट वर्थ ₹356 करोड़ है.
कॉमेडियन और शतरंज स्ट्रीमर समय रैना की नेट वर्थ ₹140 करोड़ है. उन्होंने अपने हास्य और शतरंज के मिश्रण से एक अलग पहचान बनाई है, जो उन्हें यूट्यूब और ट्विच दोनों प्लेटफॉर्म्स पर लोकप्रिय बनाता है.
अजय नागर, जिन्हें CarryMinati के नाम से जाना जाता है, की नेट वर्थ ₹131 करोड़ है. वे अपनी रोस्टिंग वीडियो और लाइव स्ट्रीमिंग के लिए प्रसिद्ध हैं, और उनके चैनल पर करोड़ों सब्सक्राइबर्स हैं.
भुवन बाम, जो अपने चैनल "BB Ki Vines" के माध्यम से छोटे-छोटे वीडियो बनाते हैं, की नेट वर्थ ₹122 करोड़ है. वे अपने अभिनय और लेखन के लिए प्रसिद्ध हैं, और उनके वीडियो युवाओं के बीच बेहद लोकप्रिय हैं.
टेक इन्फॉर्मर की इस लिस्ट में अमित भड़ाना (80 करोड़ रुपये), ट्रिगर्ड इंसान (65 करोड़ रुपये), ध्रुव राठी (60 करोड़ रुपये), बीयरबाइसेप्स (58 करोड़ रुपये) और सौरव जोशी (50 करोड़ रुपये) शामिल है.