October 6, 2025
अनीत पड्डा, एक 17 साल की लड़की, बड़ी-बड़ी आंखों और बड़े सपनों के साथ अमृतसर में पली-बढ़ी, जहां एक स्कूल प्ले ने उनके एक्टिंग के जुनून को जगाया.
अनीत को शुरू में किसी का साथ नहीं मिला, न दोस्तों से, न परिवार से. उनके पिता भी एक्टिंग का सपना देख चुके थे, लेकिन सपोर्ट की कमी ने अनीत को निराश किया.
17 की उम्र में अनीत ने अपने हालिया इंटरव्यू में बताया- मेरे आसपास एक्टिंग ऑडिशन गूगल करना शुरू किया. कई फर्जी वेबसाइटों और धोखाधड़ी का सामना करना पड़ा.
अनीत ने दोस्तों के साथ मिलकर ऑडिशन की तैयारी शुरू की. लेकिन 'खराब केमिस्ट्री' के कारण अकेले ही आगे बढ़ने का फैसला किया.
महामारी के दौरान अनीत ने ऑडिशन टेप बनाए और 70 प्रोडक्शन हाउस को भेजे। उनके 'बायोडाटा और स्नैपचैट फ़िल्टर फोटो' हर जगह पहुंचे.
अनीत को पता चला कि वैध कास्टिंग पेशेवर एजेंसियों के ज़रिए होती है. धीरे-धीरे सही मौके उनके पास आने लगे.
अनीत ने काजोल की फिल्म 'सलाम वेंकी' और 'बिग गर्ल्स डोंट क्राई' में छोटी भूमिकाएं निभाईं। ये अनुभव उनके लिए सीखने का बड़ा मौका बने.
मोहित सूरी की सैयारा में अनीत ने मुख्य भूमिका निभाई. यशराज फिल्म्स द्वारा निर्मित यह फिल्म 18 जुलाई, 2025 को रिलीज़ हुई.
सैयारा ने 579 करोड़ रुपये से ज़्यादा की कमाई की. यह 2025 की दूसरी सबसे बड़ी हिंदी फिल्म और सबसे बड़ी भारतीय रोमांटिक फिल्म बनी.