Pawan Singh की 'आशिकी' से कितने वाकिफ हैं आप

Credit : instagram-singhpawan999

पवन सिंह की लव लाइफ

बॉलीवुड और भोजपुरी इंडस्ट्री के फेमस सिंगर और एक्टर पवन सिंह अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं. एक्टर के कई हसीनाओं के साथ नाम जुड़ चुके हैं.

Credit : instagram-singhpawan999

2014 में रचाई शादी

पवन सिंह ने साल 2014 में प्रिया कुमारी सिंह से शादी रचाई थी. खास बात यह है कि प्रिया, उनके बड़े भाई की पत्नी की बहन हैं, जिन्हें लोग नीलम के नाम से भी जानते हैं.

Credit : instagram-@singhpawan999

अक्षरा सिंह के साथ रिलेशनशिप

पवन सिंह का नाम एक्ट्रेस अक्षरा सिंह के भी जुड़ चुका है. दोनों का रिश्ता कुछ खास नहीं रहा और इसमें काफी उथल-पुथल हुई.

Credit : instagram- @singhakshara

अक्षरा सिंह ने खोली पोल

रिश्ते के टूटने के बाद अक्षरा सिंह ने मीडिया में आकर अपने और पवन सिंह के रिश्ते की पोल खोल दी. उन्होंने यह भी बताया कि उनके साथ एक्टर ने चीट किया है.

Credit : instagram-@singhakshara

मोनालिसा के साथ शुरुआती दौर

करियर के शुरुआती दिनों में यह अफवाह उड़ी थी कि पवन सिंह मोनालिसा को डेट कर रहे हैं. यह उनके फैंस के लिए थोड़ा शॉकिंग हो सकता है.

Credit : instagram-@aslimonalisa

काजल राघवानी के साथ लिंक

पवन सिंह का नाम एक्ट्रेस काजल राघवानी के साथ भी मीडिया में जुड़ा. दोनों की केमिस्ट्री और फिल्मों की वजह से यह चर्चा में आया था.

Credit : instagram-@kajalraghwani

ज्योति सिंह से शादी

पहली पत्नी की डेथ के बाद पवन सिंह ने साल 2018 में ज्योति सिंह से शादी रचाई. हालांकि, उनके रिश्ते में काफी अनबन चल रही है.

Credit : instagram-@jyotipsingh999

अंजलि राघव के साथ कॉन्ट्रोवर्सी

हाल ही में एक वायरल वीडियो में पवन सिंह बिना इजाजत के अपनी को-स्टार अंजलि राघव के कमर छूते नजर आए थे.

Credit : instagram-@anjaliraghavonline
More Stories