कौन हैं Boney Kapoor के होने वाले दामाद Rohan Thakkar?

Credit : INSTAGRAM

अंशुला कपूर की सगाई

अर्जुन कपूर की बहन अंशुला कपूर ने अपने बॉयफ्रेंड रोहन ठक्कर से सगाई कर ली है. यह खास मौका 2 अक्टूबर 2025, दशहरा के दिन मुंबई में मनाया गया.

Credit : INSTAGRAM

‘गोर धना’ रस्म

सगाई गुजराती परंपरा ‘गोर धना’ के तहत हुई. यह एक निजी पारिवारिक कार्यक्रम था जिसमें कपूर परिवार के सभी सदस्य शामिल हुए.

Credit : INSTAGRAM

2025 में शादी

रिपोर्ट्स के अनुसार, अंशुला और रोहन दिसंबर 2025 में शादी के बंधन में बंध सकते हैं. शादी की तैयारियां जोरों पर हैं.

Credit : INSTAGRAM

न्यूयॉर्क में हुआ था प्रपोजल

रोहन ने जुलाई 2025 में न्यूयॉर्क के सेंट्रल पार्क में अंशुला को प्रपोज किया था. यह पल बेहद रोमांटिक और यादगार रहा.

Credit : INSTAGRAM

दोनों की मुलाकात

अंशुला और रोहन की पहली मुलाकात एक डेटिंग ऐप पर हुई थी. उनकी चैट रात 1:15 बजे शुरू हुई और सुबह 6 बजे तक चली यहीं से शुरू हुई उनकी लव स्टोरी.

Credit : INSTAGRAM

ढाई साल तक किया डेट

दोनों ने लगभग ढाई साल तक एक-दूसरे को डेट किया. धीरे-धीरे उनका रिश्ता मजबूत हुआ और उन्होंने इसे ऑफिशियल कर दिया.

Credit : INSTAGRAM

कौन हैं रोहन ठक्कर?

रोहन स्क्रीनराइटर हैं और धर्मा प्रोडक्शन के साथ काम करते हैं. उन्होंने कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी से फिल्म और क्रिएटिव राइटिंग की पढ़ाई की.

Credit : INSTAGRAM

काम और नेट वर्थ

रोहन ने कई फिल्मों और शॉर्ट फिल्मों की स्क्रिप्ट लिखी है, जैसे ‘The Nobelist’ और ‘Nimbus’. उनकी कुल संपत्ति लगभग 1 मिलियन डॉलर (करीब 8.8 करोड़ रुपये) है.

Credit : INSTAGRAM

सगाई लुक में छाईं अंशुला

अंशुला ने सगाई में बैंगनी रंग का बान्धनी लहंगा पहना. सीक्वेंस और जरदोजी कढ़ाई से सजा लहंगा उन्हें बेहद खूबसूरत बना रहा था.

Credit : INSTAGRAM

कपूर परिवार की खुशियां

जहान्वी, खुशी और अर्जुन कपूर सभी ने समारोह में शिरकत की. कपूर परिवार की यह खुशी और एकजुटता सबको खूब भा गई.

Credit : INSTAGRAM
More Stories