बंगाली ब्यूटी Bipasha Basu का दुर्गा पूजा लुक वायरल
निशा श्रीवास्तव
October 3, 2025
Credit : Bipasha Basu instagram
साड़ी में अट्रैक्टिव
बिपाशा ने इस अवसर पर लाल रंग की क्लासिक रॉ मैंगो पारंपरिक साड़ी पहनी, जिसमें सोने की बॉर्डर और हल्के कढ़ाई के डिजाइन थे.
Credit : Bipasha Basu instagram
बंगाली सांस्कृतिक
लाल रंग की साड़ी उनके बंगाली सांस्कृतिक पृष्ठभूमि को दर्शाती है, जो दुर्गा पूजा के अवसर पर पारंपरिक रूप से पहनी जाती है.
Credit : Bipasha Basu instagram
मेकअप
उनका मेकअप सादा और नेचुरल क था, जिसमें हल्का फाउंडेशन, न्यूड लिपस्टिक और सॉफ्ट आई मेकअप शामिल था.
Credit : Bipasha Basu instagram
हेयरस्टाइल
बिपाशा बासू ने बालों को सॉफ्ट कर्ल्स में स्टाइल किया था, जो बेहद सुंदर लग रहे थे.
Credit : Bipasha Basu instagram
ज्वेलरी
एक्ट्रेस ने कुंदन और मोतियों से जड़े झुमके, लंबी सोने की चेन, चोकर-स्टाइल नेकलेस और लेयर्ड चूड़ियों ने उनके लुक को और भी खास कर दिया.
Credit : Bipasha Basu Instagram
पंडाल दर्शन
बिपाशा ने फैमिली के साथ दुर्गा पूजा के दौरान मुंबई के पंडाल में जाकर देवी दुर्गा के दर्शन किए और पूजा अर्चना की.
Credit : Bipasha Basu instagram
अपने गाने पर बनाई रील
उन्होंने अपने फेमल गाने 'प्यार की भाषा' पर रील बनाई. तो मैं आप सभी से प्रेरित हुई, जिन्होंने मेरे गाने #bipasha पर बेहद ग्लैमरस ट्रांजिशन रील्स बनाए. अब सोचा मैं भी बना लेती हूं.