October 2, 2025
10 दिसंबर 1996 को बेंगलुरु में एक कन्नड़ परिवार में पैदा हुई रुक्मिणी वसंत को कन्नड़, तमिल और तेलुगु सिनेमा के लिए जाना जाता है.
उनका जन्म एक आर्मी बैकग्राउंड से जुड़ा है उनके पिता, कर्नल वसंत वेणुगोपाल, कर्नाटक के पहले अशोक चक्र (भारत का सर्वोच्च शांतिकालीन सैन्य सम्मान) प्राप्तकर्ता थे, जो 2007 में जम्मू-कश्मीर के उरी में शहीद हो गए.
रुक्मिणी की मां, सुभाषिणी वसंत, एक प्रसिद्ध भरतनाट्यम नृत्यांगना हैं और कर्नाटक में युद्ध विधवाओं के लिए एक फाउंडेशन चलाती हैं.
रुक्मिणी ने आर्मी स्कूल, एयर फोर्स स्कूल और सेंटर फॉर लर्निंग से एजुकेशन पूरी की, और लंदन के रॉयल एकेडमी ऑफ ड्रामेटिक आर्ट्स से एक्टिंग में डिग्री हासिल की.
रुक्मिणी ने 2019 में कन्नड़ फिल्म 'बीरबल' से डेब्यू किया. 2023 में राक्षित शेट्टी के साथ 'सप्त सागरदाचे एलो' रोमांटिक ड्रामा और उसी साल 'बनादरियल्ली' में गणेश के साथ काम किया.
रुक्मिणी वसंत को हाल ही में 'कांतारा: चैप्टर 1' से व्यापक सुर्खियां मिली हैं. यह 2022 की हिट फिल्म 'कांतारा' का प्रीक्वल है. जो 2 अक्टूबर 2025 को रिलीज हुई है.
रुक्मिणी 'कनकावती' नाम की राजकुमारी की भूमिका में हैं, जो एक शक्तिशाली किरदार है. कनकावती खजाने की जिम्मेदारी संभालती है और कहानी में आदिवासियों व अत्याचारी राजा के बीच टकराव का हिस्सा है.
फिल्म रिलीज के तुरंत बाद ट्विटर और रिव्यूज में उनकी एक्टिंग की तारीफ हो रही है. दर्शकों ने कहा, 'रुक्मिणी वसंत का चार्म जादुई है और उनकी परफॉर्मेंस सुपर है.