काली बिंदी सीधा पल्लू! दुर्गा पूजा से वायरल Alia Bhatt का देसी लुक

Credit : aliaabhatt

आलिया की साड़ी

आलिया भट्ट ने दुर्गा पूजा में ओलिव ऑर्गैंजा धाका जामधानी साड़ी पहनी थी जिसमें गोल्डन जरी, सीक्विन व डिजाइन वर्क शामिल था.

Credit : aliaabhatt

सीधा पल्लू ड्रेपिंग

उन्होंने साड़ी को क्लासिक सीधा पल्लू ड्रेपिंग में पहना गया, जिससे उनका ट्रेडिशनल लुक और अच्छा लग रहा था.

Credit : aliaabhatt

ब्लाउज स्टाइल

साड़ी के साथ उन्होंने सफेद फुल-स्लीव ब्लाउज पहना, जिसमें डीप वी नेकलाइन थी. यह कंट्रास्ट लुक को फ्रेश बनाता है.

Credit : aliaabhatt

ज्वेलरी

ज्वेलरी में उन्होंने रजत टोंन के कुंदन लॉन्ग कान की बालियां और बाजू में लाल-गोल्डन चूड़ियां पहनी थीं.

Credit : aliaabhatt

आलिया का मेकअप

मेकअप में उन्होंने कोहली-आंखें, हल्का ब्लश और न्यूड लिप शेड अपनाया, जो नेचुरल ग्लो देता है.

Credit : aliaabhatt

हेयर स्टाइल

उन्होंने बालों को सॉफ्ट कर्ल्स में खुला रखा और बीच पार्टिंग दी थी, जिससे लुक हटकर लगा.

Credit : aliaabhatt

बिंदी और अंतिम टच

छोटी बिंदी, हाइलाइटिंग से उनका फेस्टिव लुक और अट्रैक्टिव हो गया.

Credit : aliaabhatt
More Stories