Rishi Kapoor की नाजायज बेटी है Twinkle Khanna?

Credit : INSTAGRAM

टॉक शो 'टू मच...'

ट्विंकल खन्ना इन दिनों अपने टॉक शो 'टू मच...' के लिए चर्चा में हैं. जिसे वह काजोल के साथ मिलकर होस्ट करती है.

Credit : INSTAGRAM

अगले मेहमान

जहां इस शो के पहले मेहमान सलमान खान और आमिर खान थे. अब वहीं इस शो के अगले मेहमान वरुण धवन और आलिया थे.

Credit : INSTAGRAM

ऋषि की बेटी

इस दौरान वरुण-आलिया और ट्विंकल ने ऋषि कपूर के कुछ किस्से सुनाए. जिसमें एक था कैसे ट्विंकल दिवगंत ऋषि की बेटी है.

Credit : INSTAGRAM

बर्थडे पर ट्वीट

ट्विंकल खन्ना ने भी एक मजेदार किस्सा सुनाया. ऋषि कपूर ने एक बार उनके बर्थडे पर ट्वीट किया था, 'जब तुम मां के पेट में थी, तब मैंने उनके लिए गाने गाए.'

Credit : INSTAGRAM

'नाजायज बेटी'

इस ट्वीट के बाद लोगों ने ट्विंकल को ऋषि कपूर की नाजायज बेटी कहना शुरू कर दिया. बाद में ऋषि जी को सफाई देनी पड़ी.

Credit : INSTAGRAM

मिनी ऋषि कपूर

सिर्फ ट्विंकल ही नहीं आलिया ने भी बताया कि मेरी बेटी राहा में ऋषि जी की झलक दिखती है. लोग कहते हैं वह मिनी ऋषि कपूर है. उन्होंने बताया कि कपूर एंड संस की शूटिंग के दौरान ऋषि जी सभी को डिनर पर बुलाते थे और मजेदार कहानियां सुनाते थे.

Credit : INSTAGRAM

शॉट नहीं दूंगा

वहीं वरुण धवन ने ऋषि के बारें में बताया कि उन्हें, 'मेरे और सिद्धार्थ के बालों में जैल लगाना बिल्कुल पसंद नहीं था. फुटबॉल सीन की शूटिंग के दौरान ऋषि बोले, 'बाल हिलने चाहिए, तूफान आए या आंधी. फिर गुस्से में कहा, 'जैल हटाओ, वरना शॉट नहीं दूंगा.

Credit : IMDB
More Stories