October 2, 2025
ट्विंकल खन्ना इन दिनों अपने टॉक शो 'टू मच...' के लिए चर्चा में हैं. जिसे वह काजोल के साथ मिलकर होस्ट करती है.
जहां इस शो के पहले मेहमान सलमान खान और आमिर खान थे. अब वहीं इस शो के अगले मेहमान वरुण धवन और आलिया थे.
इस दौरान वरुण-आलिया और ट्विंकल ने ऋषि कपूर के कुछ किस्से सुनाए. जिसमें एक था कैसे ट्विंकल दिवगंत ऋषि की बेटी है.
ट्विंकल खन्ना ने भी एक मजेदार किस्सा सुनाया. ऋषि कपूर ने एक बार उनके बर्थडे पर ट्वीट किया था, 'जब तुम मां के पेट में थी, तब मैंने उनके लिए गाने गाए.'
इस ट्वीट के बाद लोगों ने ट्विंकल को ऋषि कपूर की नाजायज बेटी कहना शुरू कर दिया. बाद में ऋषि जी को सफाई देनी पड़ी.
सिर्फ ट्विंकल ही नहीं आलिया ने भी बताया कि मेरी बेटी राहा में ऋषि जी की झलक दिखती है. लोग कहते हैं वह मिनी ऋषि कपूर है. उन्होंने बताया कि कपूर एंड संस की शूटिंग के दौरान ऋषि जी सभी को डिनर पर बुलाते थे और मजेदार कहानियां सुनाते थे.
वहीं वरुण धवन ने ऋषि के बारें में बताया कि उन्हें, 'मेरे और सिद्धार्थ के बालों में जैल लगाना बिल्कुल पसंद नहीं था. फुटबॉल सीन की शूटिंग के दौरान ऋषि बोले, 'बाल हिलने चाहिए, तूफान आए या आंधी. फिर गुस्से में कहा, 'जैल हटाओ, वरना शॉट नहीं दूंगा.