September 30, 2025
शुभी जोशी एक 28 साल की सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर, एक्ट्रेस और रियलिटी शो कंटेस्टेंट हैं. राजस्थान के भीलवाड़ा से ताल्लुक रखने वाली शुभी छत्तीसगढ़ में पली-बढ़ीं.
शुभी स्पोर्ट्स और एक्स्ट्रा-करिकुलर एक्टिविटीज में एक्टिव रही. हाल ही में वे 'बिग बॉस' के एक्स कंटेस्टेंट अवेज दरबार की एक्स-गर्लफ्रेंड के रूप में सुर्खियों में हैं, जहां उन्होंने अवेज पर चीटिंग के आरोप लगाए.
शुभी ने स्कूल के दिनों में बास्केटबॉल में कई मैच जीते. वे डांस, ड्रामा और अन्य एक्टिविटीज में भी पार्टिसिपेट करती रही.
छत्तीसगढ़ में ग्रोअप होने के कारण उनकी पर्सनालिटी स्पोर्टी और क्रिएटिव है. स्कूल के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर कदम रखा.
2021 में शुभी अमित भड़ाना के यूट्यूब वीडियो 'अमित की वर्षा' में फीचर हुईं. इसके बाद उन्होंने हिंदी और तेलुगु म्यूजिक वीडियोज में काम किया.
उनका इंस्टाग्राम फॉलोअर्स कंटेंट क्रिएशन से बढ़ा, जहां वे लाइफस्टाइल, फिटनेस और एंटरटेनमेंट कंटेंट शेयर करती हैं.
2024 में शुभी ने MTV स्प्लिट्सविला X5 (सीजन 15) में वाइल्डकार्ड एंट्री की. शो में उन्होंने अपनी बोल्ड पर्सनालिटी दिखाई और कई चैलेंजेस जीते.
शुभी और अवेज की मुलाकात सोशल मीडिया के जरिए हुई. 2024 के अगस्त से दिसंबर तक दोनों डेटिंग कर रहे थे. अवेज ने शुभी को रिलेशनशिप में आने के लिए काफी पर्सूड किया.
शुभी ने बताया कि अवेज उन्हें स्पेशल फील कराते थे, लेकिन यह रिश्ता ज्यादा नहीं चला. अवेज के पिता इस्माइल दरबार के बेटे होने से फैमिली प्रेशर भी एक फैक्टर था.
शुभी ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि अवेज ने उन्हें उन्हें चीट किया. उन्होंने शुभी की फ्रेंड को मैसेज किया और मीटअप का प्लान बनाया. जब शुभी ने कन्फ्रंट किया, तो अवेज ने बहाना बनाते हुए कहा- मैंने जानबूझकर ऐसा किया ताकि तुम्हें हर्ट हो और रिश्ता टूट जाए.
अवेज की करंट गर्लफ्रेंड नगमा मिर्जाकर ने आरोपों का जवाब दिया- 'हमारा रिश्ता ट्रस्ट और ट्रांसपेरेंसी पर टिका है. शो के अंदर के कमेंट्स हमें प्रभावित नहीं करते.
जहां अवेज का बेघर होना ड्रामटिक था वहीं शुभी अपनी वाइल्ड कार्ड एंट्री के लिए सुर्खियां बटोर रही है. अब देखना है की इस स्पॉटलाइट में शुभी कितने दिनों तक बनी रहती है. वह सच में एंट्री लेंगी या बस यह एक अफवाह महज है.