भगदड़ से पहले ये हैं विजय थलापति के बड़े विवाद

Credit : INSTAGR

करूर रैली हादसा

सितंबर 2025 में करूर में विजय की पार्टी की रैली में भगदड़ मच गई. 39 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हुए. इस हादसे पर हाईकोर्ट में केस गया. विजय की पार्टी पर लापरवाही और साजिश के आरोप लगे.

Credit : INSTAGRAM

'थलैवा' पर बैन

तमिल सुपरस्टार थलापति विजय की फिल्म 'थलैवा' 2013 में रिलीज होने वाली थी, लेकिन एक बड़े विवाद ने इसे रोक दिया था. दरअसल फिल्म में तमिलनाडु में विरोध प्रदर्शन की तस्वीर थी. रिलीज से पहले AIADMK पार्टी ने दावा किया कि फिल्म जयललिता की छवि खराब करती है.

Credit : IMDB

इनकम टैक्स रेड

फिल्म 'मास्टर' की शूटिंग के समय विजय के घर और ऑफिस पर आयकर विभाग का छापा पड़ा। आरोप था कि उन्होंने कमाई छिपाई, लेकिन बाद में मामला शांत हो गया.

Credit : IMDB

'ना रेडी' सॉन्ग विवाद

विजय की फिल्म Leo का गाना 'Naa Ready' रिलीज़ होते ही विवादों में फंस गया. लोगों का कहना था कि इसमें शराब और धूम्रपान को बढ़ावा दिया गया. जिसके बाद एक्टर पर FIR दर्ज हुई. हालांकि बाद में गानों में बदलाव किया गया था.

Credit : IMDB

विजय इफ्तार पार्टी

विजय ने चेन्नई में एक इफ्तार पार्टी रखी. कुछ मुस्लिम संगठनों ने कहा कि इसमें धार्मिक परंपरा का अपमान हुआ. सिर्फ इतना ही विजय का फतवा भी निकाला गया. इस इफ्तार पार्टी में 3,000 से ज्यादा लोग शामिल हुए थे.

Credit : X

माता-पिता पर केस

कभी विजय ने अपने ही माता-पिता पर केस किया था. एक्टर का अपने पिता पर आरोप था कि उनके नाम पर बिना इजाज़त वह राजनीति कर रहे थे.

Credit : IMDB

एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर

कुछ समय पहले विजय का नाम उनकी को-स्टार तृषा कृषणन के साथ जुड़ा था. दोनों को 'घिल्ली' (2004), 'कुरुवी' (2008), 'लीओ' (2023) और ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम (GOAT, 2024) जैसी फिल्मों में देखा गया है. हालांकि तृषा ने इन अफवाहों का खंडन किया था.

Credit : IMDB
More Stories