ये Bigg Boss 19 का सबसे महंगा कंटेस्टेंट? जानें सबकी फीस

Credit : INSTAGRAM

अमाल मलिक

इंडिया टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, पॉपुलर सिंगर और म्यूजिक कंपोजर अमाल मलिक अपनी बोल्ड और बिंदास पर्सनैलिटी से घर में छाए हुए हैं। वीकली फीस: ₹8.75 लाख वीकली चार्ज कर रहे हैं.

Credit : INSTAGRAM

अश्नूर कौर

‘पटियाला बेब्स’ और ‘संजू’ जैसी फिल्मों से फेमस हुईं 21 साल की अश्नूर कौर इस सीजन की सबसे छोटी कंटेस्टेंट हैं. NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक, वह वीकली ₹6 लाख फीस ले रही है.

Credit : INSTAGRAM

आवेज दरबार

सियासत साइट की रिपोर्ट के मुताबिक, कोरियोग्राफर और सोशल मीडिया स्टार आवेज दरबार अपनी लॉन्ग-टाइम गर्लफ्रेंड नगमा मिराजकर के साथ शो में आए थे, लेकिन नगमा एविक्ट हो चुकी हैं. आवेज वीकली ₹6 लाख कमा रहे हैं.

Credit : INSTAGRAM

तान्या मित्तल

टाइम्स ऑफ़ इंडिया के मुताबिक, अंडरग्राउंड रैपर और एंटरप्रेन्योर तान्या मित्तल अपनी स्ट्रॉन्ग पर्सनैलिटी से घर में छाई हैं। वीकली फीस: ₹3-6 लाख चार्ज कर रही है.

Credit : INSTAGRAM

बसीर अली

न्यूज़ 18 के मुताबिक, ‘रोडीज़’ और ‘स्प्लिट्सविला’ फेम बसीर अली हैदराबाद के हैं और अपनी बेबाकी से घर में हलचल मचाए हुए हैं। वीकली फीस: ₹3-6 लाख चार्ज कर रहे हैं.

Credit : INSTAGRAM

कुनिका सदानंद

इंडिया टीवी के मुताबिक, ‘90s की पॉपुलर एक्ट्रेस कुनिका सदानंद इस सीजन की सबसे सीनियर कंटेस्टेंट हैं। वीकली फीस: ₹2-4 लाख फीस ले रही हैं.

Credit : INSTAGRAM

गौरव खन्ना

NDTV के मुताबिक, ‘अनुपमा’ फेम गौरव खन्ना इस सीजन के सुपरस्टार हैं. उनकी दमदार एक्टिंग और चार्मिंग पर्सनैलिटी ने फैंस का दिल जीत लिया। वीकली फीस ₹17.5 लाख चार्ज कर रहे हैं और इसलिए वह इस सीजन के सबसे महंगे कंटेस्टेंट हैं.

Credit : INSTAGRAM
More Stories