65 हजार की फटी-टीशर्ट पहने Huma Qureshi का लुक वायरल

Credit : instagram-@aklakhindia

रिप्ड टी-शर्ट में हुमा

हुमा कुरैशी को एयरपोर्ट पर ओवरसाइज रिप्ड टी-शर्ट और डेनिम जींस में देखा गया. उन्होंने लुक को कैप, शूज और चश्मे के साथ कंप्लीट किया

Credit : instagram-@aklakhindia

टी-शर्ट ने बढ़ाई चर्चा

उनकी टी-शर्ट पूरी तरह से पीछे से फटी हुई थी, जो फैंस और सोशल मीडिया यूज़र्स के लिए टॉपिक बन गई.

Credit : instagram-@ashokyadav_69

65 हजार है कीमत

हुमा ने जो टी-शर्ट पहनी थी, वह Balenciaga की 100% कॉटन की थी, जिसकी कीमत 65 हजार बताई जा रही है.

Credit : instagram-@ashokyadav_69

फैंस के रिएक्शन

एक यूजर ने मज़ाक करते हुए कहा 'पहले पता होता तो मैं अपने पुराने टी-शर्ट फेंकता नहीं.' वहीं, एक अन्य ने लिखा कि 'हमारे यहां इतना फटा तो पोछा भी नहीं होता.'

Credit : instagram-@ashokyadav_69

अमीर और सेलिब्रिटी का फैशन

एक और यूज़र ने लिखा कि अमीर और सेलिब्रिटी जब ऐसे कपड़े पहनते हैं तो यह फैशन बन जाता है, जबकि आम लोगों के लिए वही कपड़े केवल फटे हुए लगते हैं.

Credit : instagram-@ashokyadav_69

वर्क फ्रंट

हाल ही में हुमाफिल्म जॉली एलएलबी 3 में अक्षय कुमार के अपोजिट नजर आईं. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है और दर्शकों को पसंद आ रही है.

Credit : instagram-@iamhumaq

पिछली फिल्मों का रिकॉर्ड

हुमा ने तरला, मोनिका ओ माय डार्लिंग, डबल एक्सएल, बेल बॉटम, व्हाइट, डेढ़ इश्किया, गैंग्स ऑफ वासेपुर जैसी कई फिल्मों में भी अपने अभिनय का जादू बिखेरा है.

Credit : instagram-@iamhumaq

अपकमिंग फिल्में

हुमा के पास टॉक्सिक: ए फेयरी चेल फॉर ग्रॉन अप्स (इंग्लिश और कन्नड़), पूजा मेरी जान, और गुलाबी जैसे प्रोजेक्ट्स हैं . इनमें से कुछ की शूटिंग चल रही है और कुछ अभी अनाउंस होना बाकी हैं.

Credit : instagram-@iamhumaq
More Stories