Bigg Boss 19: तान्या से लेकर गौरव तक, इतने पढ़े-लिखे हैं कंटेस्टेंट्स
हेमा पंत
September 24, 2025
Credit : instagram-@gauravkhannaofficial
कितने पढ़े-लिखे हैं कंटेस्टेंट्स?
बिग बॉस 19 इन दिनों धमाल मचा रहा है. तान्या से लेकर बसीर तक हर एक खिलाड़ी अपना-अपना गेम खेल रहा है. क्या आप जानते हैं कि आपके फेवरेट कंटेस्टेंट कितने पढ़े-लिखे हैं?
Credit : instagram-@nehalchudasama9
बसीर अली
बिग बॉस 19 के कंटेस्टेंट बसीर अली स्पिल्टसविला शो के विनर रह चुके हैं. उन्होंने सेंट मैरी कॉलेज हैदराबाद से ग्रेजुएशन किया.
Credit : instagram-@baseer_bob
नीलम गिरी
भोजपुरी एक्ट्रेस नीलम गिरी भी शो का हिस्सा हैं. उन्होंने सेंट माइकल हाई स्कूल पटना से अपनी पढ़ाई पूरी की है.
Credit : instagram-@neelamgiri_
गौरव खन्ना
अनुपमा फेम गौरव खन्ना भी काफी पढ़े लिखे हैं. एक्टर के पास मास्टर ऑफ बिजनेस की डिग्री है. एक्टिंग से पहले वे IT फर्म में काम कर चुके हैं.
Credit : instagram-@gauravkhannaofficial
अशनूर कौर
अशनूर कौर ने रयान इंटरनेशनल स्कूल से पढ़ाई की और बाद में जय हिंद कॉलेज से बैचलर ऑफ मास मडिया पूरा किया.
Credit : instagram-@ashnoorkaur
अमाल मलिक
म्यूज़िक कंपोज़र और सिंगर अमाल मलिक ने बी कॉम किया हुआ है. साथ ही वेस्टर्न क्लासिकल, जैज़ और रॉक म्यूज़िक में डिग्री भी ली.
Credit : instagram-@amaal_mallik
अवेज दरबार
फेमस कोरियोग्राफर और इंफ्लुएंसर अवेज दरबार ने ग्रेजुएशन किया और फिर ऑनलाइन मिलियन्स फॉलोअर्स जुटाए.
Credit : instagram-@awez_darbar
नगमा मिराजकर
टीओआई के मुताबिक डिजिटल स्टार नगमा मिराजकर ने मुंबई यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट पूरा किया.
Credit : instagram-@nagmamirajkar
तान्या मलिक
स्पिरिचुअल इंफ्लुएंसर तान्या मित्तल ने चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी से आर्किटेक्चर की पढ़ाई की. उनकी स्कूली शिक्षा विद्या पब्लिक स्कूल से हुई.
Credit : instagram-@colorstv
कुनिका सदानंद
कुनिका सदानंद ने LLB (2018) और LLM (2020) पूरा किया. वे 2024 में AOR एग्जाम भी दे चुकी हैं, जिससे उन्हें सुप्रीम कोर्ट में प्रैक्टिस करने की मंजूरी है.
Credit : instagram-@endemolshineind
मृदुल तिवारी
कंटेंट क्रिएटर मृदुल तिवारी भी बिग बॉस 19 में हैं. उन्होंने चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी मेरठ से ग्रेजुएशन पूरा किया.
Credit : instagram-themridul_
जीशान कादरी
गैंग्स ऑफ वासेपुर फेम जीशान कादरी ने धनबाद से स्कूली शिक्षा ली और मेरठ से बीबीए की पढ़ाई पूरी की.