बड़े पर्दे पर Yami Gautam बयां करेंगी शाहबानो का दर्द

Credit : @ShivamdixitInd

यामी गौतम

बॉलीवुड एक्ट्रेस अपनी अपकमिंग फिल्म हक को लेकर चर्चा में हैं. वह शाहबानो का रोल निभाने वाली हैं.

हक का ट्रेलर लॉन्च

यामी हक फिल्म में शाजिया बानो का किरदार निभा रही हैं, जो कि शाह बानो की जीवन और न्याय की लड़ाई लड़ती दिखेंगी.

Credit : @yamigautam

यामी-इमान की जोड़ी

फिल्म में इमरान हाश्मी यामी यानी शाजिया बानो के पति के रूप में नजर आएंगे और कोर्ट में उन्हें चुनौती देंगे.

Credit : @UrbanAsian

कौन थीं शाहबानो?

शाह बानो एक मुस्लिम महिला थीं. जब वह 62 साल की थीं तो 1978 में उनके पति मोहम्मद अहमद खान ने तलाक दे दिया था.

Credit : @iamsonibharat

गुजारा भत्ता की मांग

शाह बानो ने कई सालों तक अपने हक की लड़ाई लड़ी और वर्ष 1985 में अपने तलाकशुदा पति से गुजारा भत्ता मांगा था.

Credit : reddit

5 बच्चे

शाह बानो के पांच बच्चे थे और पति अपनी जिम्मेदारियों को छोड़कर भाग गया.

Credit : reddit

पति ने नहीं दिया सहारा

शाह बानो को तलाक के बाद शाह बानो को आर्थिक सहारे की जरूरत हुई लेकिन उनके पति ने सिर्फ 'इद्दत' अवधि के बाद उनका गुजारा भत्ता देना बंद कर दिया.

Credit : canava

सुप्रीम कोर्ट का फैसला

1985 में शाहबानो केस पर सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाया कि मुस्लिम तलाकशुदा महिलाओं को सिर्फ धार्मिक कानूनों से नहीं, बल्कि सामान्य कानूनी प्रावधानों से भी गुजारा भत्ता मिलना चाहिए.

Credit : canava
More Stories