एंटी-एजिंग दवाइयों ने नहीं ली Shefali Jariwala की जान! पति ने बताया सच

Credit : INSTAGRAM

42 साल उम्र में निधन

बॉलीवुड और टीवी की मशहूर अदाकारा शेफाली जरीवाला ने जून 2025 में 42 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया. वो हमेशा फिट और जवान लगती थी.

Credit : INSTAGRAM

अचानक मौत का सदमा

मुंबई के अपने घर में कार्डियक अरेस्ट से शेफाली का निधन हो गया. पति पराग त्यागी ने उन्हें अस्पताल ले जाने की कोशिश की, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

Credit : INSTAGRAM

थ्योरीज का तूफान

इंटरनेट पर वायरल हुईं थ्योरीज के मुताबिक शेफाली की मौत एंटी-एजिंग दवाइयों से हुई, दावा है कि शेफाली ने खाली पेट व्रत में हैवी डोज़ दवाइयां ली थी.

Credit : INSTAGRAM

पति ने तोड़ी चुप्पी

पराग त्यागी ने अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया और पॉडकास्ट में शेफाली की मौत पर खुलकर बात की. सभी थ्योरीज़ को सिरे से खारिज किया.

Credit : INSTAGRAM

दवाइयों का सच

पराग ने कहा, 'शेफाली रोज़ मल्टीविटामिन नहीं लेती थी. वो भूल जातीं, इसलिए महीने में एक बार आईवी ड्रिप लेती- जिसमें विटामिन सी, कोलेजन और ग्लूटाथियोन होता था.

Credit : INSTAGRAM

अफवाह का खंडन

थ्योरी थी कि व्रत के कारण भूखी रहकर दवाइयां ली. पराग बोले, टव्रत था, लेकिन पूजा के बाद खाना खाया. सोकर उठीं तो फिर खाया. भूखी बिल्कुल नहीं थी.'

Credit : INSTAGRAM

जवान रहने का राज़

लोग कहते थे एंटी-एजिंग दवाइयों से जवान लगती थी. पराग ने लताड़ा, 'शेफाली सोबर और बैलेंस्ड लाइफस्टाइल जीती थी. सेल्फ-केयर से फिट रहती थीं, कोई स्पेशल ट्रीटमेंट नहीं.

Credit : INSTAGRAM

खुशहाल ज़िंदगी

पराग ने बताया, 'डाइट कंट्रोल था, लेकिन एन्जॉयमेंट भी. चाइनीज़ खाना और आइसक्रीम पसंदीदा थे. हर चीज़ संयम से लेती थी.

Credit : INSTAGRAM

अफवाहें बंद करो

पॉडकास्ट में पराग ने अपील की, 'शेफाली की मौत पर फालतू थ्योरी न बनाओ. हमें शांति दो.' पुलिस भी जांच कर रही है, लेकिन कोई फाउल प्ले नहीं.'

Credit : INSTAGRAM

'कांटा लगा'

शेफाली जरीवाला जिन्हें उनके हिट अल्बम 'कांटा लगा' के लिए जाना जाता है. वह आज भी अपने फैंस के दिलों में जिंदा है.

Credit : INSTAGRAM
More Stories