September 23, 2025
बॉलीवुड और टीवी की मशहूर अदाकारा शेफाली जरीवाला ने जून 2025 में 42 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया. वो हमेशा फिट और जवान लगती थी.
मुंबई के अपने घर में कार्डियक अरेस्ट से शेफाली का निधन हो गया. पति पराग त्यागी ने उन्हें अस्पताल ले जाने की कोशिश की, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
इंटरनेट पर वायरल हुईं थ्योरीज के मुताबिक शेफाली की मौत एंटी-एजिंग दवाइयों से हुई, दावा है कि शेफाली ने खाली पेट व्रत में हैवी डोज़ दवाइयां ली थी.
पराग त्यागी ने अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया और पॉडकास्ट में शेफाली की मौत पर खुलकर बात की. सभी थ्योरीज़ को सिरे से खारिज किया.
पराग ने कहा, 'शेफाली रोज़ मल्टीविटामिन नहीं लेती थी. वो भूल जातीं, इसलिए महीने में एक बार आईवी ड्रिप लेती- जिसमें विटामिन सी, कोलेजन और ग्लूटाथियोन होता था.
थ्योरी थी कि व्रत के कारण भूखी रहकर दवाइयां ली. पराग बोले, टव्रत था, लेकिन पूजा के बाद खाना खाया. सोकर उठीं तो फिर खाया. भूखी बिल्कुल नहीं थी.'
लोग कहते थे एंटी-एजिंग दवाइयों से जवान लगती थी. पराग ने लताड़ा, 'शेफाली सोबर और बैलेंस्ड लाइफस्टाइल जीती थी. सेल्फ-केयर से फिट रहती थीं, कोई स्पेशल ट्रीटमेंट नहीं.
पराग ने बताया, 'डाइट कंट्रोल था, लेकिन एन्जॉयमेंट भी. चाइनीज़ खाना और आइसक्रीम पसंदीदा थे. हर चीज़ संयम से लेती थी.
पॉडकास्ट में पराग ने अपील की, 'शेफाली की मौत पर फालतू थ्योरी न बनाओ. हमें शांति दो.' पुलिस भी जांच कर रही है, लेकिन कोई फाउल प्ले नहीं.'
शेफाली जरीवाला जिन्हें उनके हिट अल्बम 'कांटा लगा' के लिए जाना जाता है. वह आज भी अपने फैंस के दिलों में जिंदा है.