Dhanashree Verma के सबसे हॉटेस्ट लुक्स

Credit : instagram-@dhanashree9

धनाश्री वर्मा का जलवा

इन दिनों धनाश्री वर्मा अशनीर ग्रोवर के शो राइज एंड फॉल में नजर आ रही हैं, जहां उन्हें ऑडियंस पसंद कर रही है.

Credit : instagram-@dhanashree9

पवन सिंह और धनाश्री

राइज एंड फॉलो शो में भोजपुरी स्टार पवन सिंह के साथ धनाश्री वर्मा नजर आ रही हैं, जो अक्सर डांसर के साथ फ्लर्ट करते हैं.

Credit : instagram-@dhanashree9

फ्लोरल ड्रेस

इस शॉर्ट फ्लोरल ड्रेस में धनाश्री बेहद प्यारी और स्टाइलिश लग रही हैं. खुले बालों के साथ ग्लॉसी लिप्स उनके लुक को इन्हांस कर रहा है.

Credit : instagram-@dhanashree9

ऑफ शोल्डर ड्रेस में कहर

इस सिंपल ग्रे ऑफ शोल्डर ड्रेस में धनाश्री कहर ढा रही हैं. सटल मेकअप और हेयरस्टाइल के साथ वह हॉट लग रही हैं.

Credit : instagram-@dhanashree9

गाउन में हुस्नपरी

इस ग्लिटरी गाउन में धनाश्री किसी प्रिसेंस से कम नहीं लग रही हैं. इस फोटो को देख हर कोई उनका दीवाना हो गया है.

Credit : instagram-@dhanashree9

टॉप और स्कर्ट में जलवा

व्हाइट टॉप और स्कर्ट में भी धनाश्री का स्टाइल कमाल है. इस सिंपल लुक में भी वह हॉट नजर आ रही हैं.

Credit : instagram-@dhanashree9

धनाश्री का वायरल लुक

ट्रेडिशनल फुल स्लीव्स के साथ स्कर्ट में धनाश्री सिंपल के साथ-साथ हॉटनेस का तड़का लगा रही हैं.

Credit : instagram-@dhanashree9

ब्लैक साड़ी में सुंदरी

धनाश्री साड़ी में भी बेहद सुदंर लगती हैं. डांसर का यह ब्लैक साड़ी लुक एकदम परफेक्ट है. वह साड़ी में भी ग्लैमरस दिख रही हैं.

Credit : instagram-@dhanashree9
More Stories