September 20, 2025
एक्ट्रेस लक्ष्मी मांचू ने पत्रकार के बॉडी शेमिंग पर सख्त कार्रवाई की. 47 साल की उम्र में कपड़ों पर टिप्पणी बर्दाश्त नहीं!
इंटरव्यू में पत्रकार ने कहा, 'ये कपड़े 40+ मां के लिए गलत हैं.' लक्ष्मी ने जवाब दिया, 'क्या आप महेश बाबू से पूछेंगे?.
सिनेमाएक्सप्रेस के मुताबिक, लक्ष्मी ने तेलंगाना फिल्म चैंबर में शिकायत दर्ज की. पत्रकार से पब्लिक माफी मांगने की मांग!
भारत महिलाओं को शक्ति मानता है, लेकिन प्रोफेशनल दुनिया में अपमान सहना पड़ता है. ये रुकेगा नहीं तो आवाज़ उठाऊंगी.
लक्ष्मी बोलीं, 'कठिन सवाल ठीक, लेकिन पत्रकारिता की आड़ में क्रूरता बर्दाश्त नहीं सम्मान जरूरी है.'
फिल्म 'दक्ष' प्रमोशन में लक्ष्मी ने कहा, 'तलाक के बाद महिलाओं को काम मिलना मुश्किल. पुरुषों की ज़िंदगी नहीं बदलती!
लक्ष्मी ने कहा, 'नाम नहीं लूंगी एक सुपरस्टार की एक्स-वाइफ की फिल्में छीन ली गईं. लोग कहते हैं, 'उसका एक्स-पति नाराज़ हो जाएगा.'
लक्ष्मी ने कहा, 'शादी, बच्चे, ससुराल के बाद महिलाओं को आज़ादी नहीं मिलती. हमें खुद लड़ना पड़ता है.'