कपड़ों के नीचे...क्या हुआ था गोवा ट्रिप में Kusha Kapila के साथ?

Credit : INSTAGRAM

'ऑल अबाउट हर'

सोहा अली खान के पॉडकास्ट 'ऑल अबाउट हर' में कुशा कपिला बतौर गेस्ट आईं. जहां उन्होंने युथ और टीनएजेर्स की फीलिंग्स पर खुलकर बात की.

Credit : INSTAGRAM

यंग होने की फीलिंग

कुशा कपिला कहा कि यंग होना भी एक भावनात्मक समय होता है. उन्होंने कहा कि इस दौरान बॉडी के साथ-साथ आपका चेहरा भी पूरी तरह से बदलता है.

Credit : INSTAGRAM

समय से पहले मैच्योर

कुशा ने बताया कि कुछ लड़कियों की ग्रोथ दूसरों से पहले हो जाती है. कुछ ऐसा ही मेरे साथ भी ऐसा हुआ, मैं बाकी क्लासमेट से ज़्यादा मैच्योर दिखती थी.

Credit : INSTAGRAM

उम्र से पहले बड़ी

कुशा ने कहा कि वे इस बदलाव को लेकर हमेशा सचेत रहती थी क्योंकि वह अपनी उम्र से बड़ी दिखने लगी थी.

Credit : INSTAGRAM

गोवा ट्रिप

इस दौरान कुशा ने बताया कि वह गोवा ट्रिप पर अपने दोस्तों के साथ थी. जहां कुछ लोगों ने उनसे उनकी उम्र पूछी और उन्हें अपनी उम्र झूठी बतानी पड़ी क्योंकि वह बड़ी लगती थी.

Credit : INSTAGRAM

क्या बातचीत करें?

कुशा का कहना है कि उन्हें उस ऐज में सोचना पड़ता था कि वे किससे क्या बातचीत करें?. क्योंकि उम्र के मुताबिक वह औरों से बड़ी दिखने लगी थी.

Credit : INSTAGRAM

गर्ल्स के सवाल

कुशा ने बताया कि वह आज भी स्कूल गर्ल्स को यह एडवाइस करती है कि शर्ट के नीचे क्या पहनें? इस बारें में बहुत सारी टीनऐज गर्ल्स भी सवाल करती है.

Credit : INSTAGRAM

हार्मोन्स से जूझना

उन्होंने कहा, 'हमारे पास सिर्फ़ 4-5 दिन ही ऐसे होते हैं जब हम बिल्कुल सामान्य महसूस करते हैं. कुशा ने समझाया कि हार्मोन्स से जूझना महिलाओं के लिए कितना चुनौतीपूर्ण होता है.

Credit : INSTAGRAM
More Stories