September 19, 2025
सोहा अली खान के पॉडकास्ट 'ऑल अबाउट हर' में कुशा कपिला बतौर गेस्ट आईं. जहां उन्होंने युथ और टीनएजेर्स की फीलिंग्स पर खुलकर बात की.
कुशा कपिला कहा कि यंग होना भी एक भावनात्मक समय होता है. उन्होंने कहा कि इस दौरान बॉडी के साथ-साथ आपका चेहरा भी पूरी तरह से बदलता है.
कुशा ने बताया कि कुछ लड़कियों की ग्रोथ दूसरों से पहले हो जाती है. कुछ ऐसा ही मेरे साथ भी ऐसा हुआ, मैं बाकी क्लासमेट से ज़्यादा मैच्योर दिखती थी.
कुशा ने कहा कि वे इस बदलाव को लेकर हमेशा सचेत रहती थी क्योंकि वह अपनी उम्र से बड़ी दिखने लगी थी.
इस दौरान कुशा ने बताया कि वह गोवा ट्रिप पर अपने दोस्तों के साथ थी. जहां कुछ लोगों ने उनसे उनकी उम्र पूछी और उन्हें अपनी उम्र झूठी बतानी पड़ी क्योंकि वह बड़ी लगती थी.
कुशा का कहना है कि उन्हें उस ऐज में सोचना पड़ता था कि वे किससे क्या बातचीत करें?. क्योंकि उम्र के मुताबिक वह औरों से बड़ी दिखने लगी थी.
कुशा ने बताया कि वह आज भी स्कूल गर्ल्स को यह एडवाइस करती है कि शर्ट के नीचे क्या पहनें? इस बारें में बहुत सारी टीनऐज गर्ल्स भी सवाल करती है.
उन्होंने कहा, 'हमारे पास सिर्फ़ 4-5 दिन ही ऐसे होते हैं जब हम बिल्कुल सामान्य महसूस करते हैं. कुशा ने समझाया कि हार्मोन्स से जूझना महिलाओं के लिए कितना चुनौतीपूर्ण होता है.