जुबिन गर्ग असम के सबसे फेमस सिंगर में से एक थे. उन्होंने अपनी आवाज़ और म्यूजिक के जरिए पूरे देश में पहचान बनाई.
Credit : instagram-@zubeen.garg
शिक्षा और करियर की शुरुआत
जुबिन ने तमुलपुर हाई स्कूल से मैट्रिक की पास की और फिर बी. बोरोहा कॉलेज से बीएससी की पढ़ाई शुरू की.
Credit : instagram-@zubeen.garg
मल्टी लिंगुअल सिंगर
जुबिन ने असमिया, बंगाली और हिंदी के अलावा 40 अन्य भाषाओं में भी गाने गाए, जिनमें मराठी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, नेपाली, ओड़िया, संस्कृत और अंग्रेज़ी शामिल हैं.
Credit : instagram-@zubeen.garg
करियर की अचिवमेंट्स
2011 में जुबिन गर्ग को शिकागो, अमेरिका में असम कन्वेंशन द्वारा "गेस्ट आर्टिस्ट ऑफ द ईयर" के रूप में सम्मानित किया गया.
Credit : facebook- zubeen garg
पर्सनल लाइफ
जुबिन ने 4 फरवरी 2002 को असम की फैशन डिजाइनर गरिमा सैकिया से शादी की. उन्होंने खुद को धर्म और जाति से परे मानते हुए कहा कि उनके लिए कोई धर्म या जाति नहीं है.
Credit : facebook- zubeen garg
म्यूजिक में डाइवर्सिटी
जुबिन सिर्फ सिंगर ही नहीं थे, बल्कि वे 12 अलग-अलग म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट जैसे ढोल, डोटारा, गिटार, हारमोनियम, कीबोर्ड, ताबला आदि बजा सकते थे. इस वजह से उन्हें असम का सबसे अधिक कमाई करने वाला गायक माना जाता था.