Aryan Khan की सीरीज लाइमलाइट में आईं कौन हैं Sahher Bambba?

Credit : sahherbambba instagram

साहेर बाम्बा

एक्ट्रेस साहेर बाम्बा कई हिंदी फिल्मों और वेब सीरीज में नजर आ चुकी हैं. अब वह आर्यन खान के प्रोजेक्ट से जुड़ी हैं.

Credit : sahherbambba instagram

आर्यन खान की सीरीज में काम

साहेर बम्बा ने आर्यन खान की नेटफ्लिक्स सीरीज The Ba**ds of Bollywood* में करिश्मा तलवार की भूमिका निभाई है.

Credit : sahherbambba instagram

बॉलीवुड में कदम

साहेर बम्बा ने 2019 में बॉलीवुड फिल्म Pal Pal Dil Ke Paas से बॉलीवुड में डेब्यू किया. उन्होंने करण देओल के साथ काम किया.

Credit : sahherbambba instagram

फैशन और स्टाइल

साहेर बम्बा को उनके स्टाइलिश और ग्लैमरस लुक्स के लिए जाना जाता है. उन्होंने हाल ही में इस सीरीज की स्क्रीनिंग में गाउन में रेड कार्पेट पर जलवा बिखेरा.

Credit : sahherbambba instagram

कब से मिली पहचान?

2016 में बॉम्बे टाइम्स फ्रेश फेस अवार्ड जीतने के बाद साहेर पर वायरल हुई थीं. यह अवार्ड युवा प्रतिभाओं को पहचानने और उन्हें मंच प्रदान करने के लिए जाना जाता है.

Credit : sahherbambba instagram

डांस नंबर्स का शौक

साहेर एक कथक डांसर हैं उन्हें बॉलीवुड डांस नंबर्स का शौक है.

Credit : sahherbambba instagram

सोशल मीडिया पर एक्टिव

साहेर बम्बा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर एक्टिव रहती हैं, जहां वे अपने फैंस के साथ अपनी तस्वीरें, वीडियो शेयर करती हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 307K फॉलोअर्स हैं.

Credit : sahherbambba instagram
More Stories