इंग्लिश मेम... Aahana Kumra को नहीं पसंद करते पवन सिंह

Credit : instagram-@aahanakumra

राइज एंड फॉल की कंटेस्टेंट

आहाना कुमरा इन दिनों राइज एंड फॉल शो के चलते वायरल हो रही हैं. वह इस रियलिटी शो का हिस्सा हैं, जिसे अशनीर ग्रोवर होस्ट कर रहे हैं.

Credit : instagram-@aahanakumra

कौन हैं अहाना कुमरा?

आहाना कुमरा फिल्मों और वेब सीरीज की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं. अपनी नैचुरल एक्टिंग और अलग तरह के किरदारों के लिए उन्हें पहचाना जाता है.

Credit : instagram-@aahanakumra

आहाना का गेम

राइज एंड फॉल शो में आहाना कुमरा का गेम कुछ खास नजर नहीं आ रहा है, लेकिन उनके फैंस को उम्मीद है कि वह अच्छे खेलेंगी.

Credit : instagram-@aahanakumra

पवन सिंह को नहीं पसंद आहाना?

यह कहना गलत नहीं होगा कि आहाना की बातें पवन सिंह को न ही समझ आती हैं न ही पसंद. दरअसल एक्ट्रेस ज्यादातर समय इंग्लिश में ही बात करती हैं.

Credit : instagram-@aahanakumra

फैन फॉलोइंग

आहाना कुमरा की फैन फॉलोइंग भी जबरदस्त है. उनके इंस्टाग्राम पर 1.6 मिलियन्स फॉलोअर्स हैं.

Credit : instagram-@aahanakumra

वेब सीरीज की स्टार

डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर आहाना का करियर चमका. "इंसाइड एज" और "रंगबाज" जैसी वेब सीरीज में उनके काम को खूब सराहा गया.

Credit : instagram-@aahanakumra

लाजवाब फैशन सेंस

आहाना कुमरा का स्टाइल भी काफी अलग है. वह फैशन के मामले में बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस को टक्कर देती हैं.

Credit : instagram-@aahanakumra

फिल्मी सफर

आहाना ने फिल्मों में भी अपनी पहचान बनाई. "लिपस्टिक अंडर माय बुरखा" में उनके किरदार को क्रिटिक्स और दर्शकों से काफी तारीफें मिलीं.

Credit : instagram-@aahanakumra
More Stories