September 17, 2025
नूरिन इस रियलिटी शो ‘Rise And Fall’ शो से बाहर हो गई हैं. हिस्सा ले रही थी, जिसका होस्ट आशनेर ग्रोवर है।
रिन शो की शुरुआत में ही बाहर हो गई थीं, यानी उन्हें सबसे पहले शो से बाहर किया गया.
नूरिन ने कहा कि मुझे ऑडियंस के वोटों से नहीं बल्कि घरवालों ने साजिश करके बाहर निकाला है.
नूरिन ने मॉडलिंग से अपना करियर शुरू किया. धीरे-धीरे उन्होंने सोशल मीडिया और छोटे प्रोजेक्ट्स से पहचान बनाई.
नूरिन शा अपनी पर्सनल लाइफ को काफी प्राइवेट रखती हैं. अभी तक उन्होंने अपने रिलेशनशिप स्टेटस को लेकर कुछ भी पब्लिक नहीं किया है.
नूरिन इससे पहले “The Society” रियलिटी शो का हिस्सा भी रह चुकी थीं.
नूरिन शा की इंस्टाग्राम पर उनकी बड़ी फॉलोइंग है. उनके अकाउंट @noorinsha पर लगभग 3.13 लाख फॉलोअर्स हैं.