Rise & Fall से बाहर हुईं Noorin Sha का ग्लैमर्स अंदाज

Credit : noorinsha instagram

नूरिन शा

नूरिन इस रियलिटी शो ‘Rise And Fall’ शो से बाहर हो गई हैं. हिस्सा ले रही थी, जिसका होस्ट आशनेर ग्रोवर है।

Credit : noorinsha instagram

बाहर निकलने वाली पहली कंटेस्टेंट

रिन शो की शुरुआत में ही बाहर हो गई थीं, यानी उन्हें सबसे पहले शो से बाहर किया गया.

Credit : noorinsha instagram

एलिमिनेट होने पर खड़े किए सवाल

नूरिन ने कहा कि मुझे ऑडियंस के वोटों से नहीं बल्कि घरवालों ने साजिश करके बाहर निकाला है.

Credit : noorinsha

करियर की शुरुआत

नूरिन ने मॉडलिंग से अपना करियर शुरू किया. धीरे-धीरे उन्होंने सोशल मीडिया और छोटे प्रोजेक्ट्स से पहचान बनाई.

Credit : noorinsha

प्यार और रिलेशनशिप

नूरिन शा अपनी पर्सनल लाइफ को काफी प्राइवेट रखती हैं. अभी तक उन्होंने अपने रिलेशनशिप स्टेटस को लेकर कुछ भी पब्लिक नहीं किया है.

Credit : noorinsha

‘The Society’ में हिस्सा लिया

नूरिन इससे पहले “The Society” रियलिटी शो का हिस्सा भी रह चुकी थीं.

Credit : noorinsha

सोशल मीडिया स्टार

नूरिन शा की इंस्टाग्राम पर उनकी बड़ी फॉलोइंग है. उनके अकाउंट @noorinsha पर लगभग 3.13 लाख फॉलोअर्स हैं.

Credit : noorinsha
More Stories