कौन हैं Hardik Pandya की न्यू गर्लफ्रेंड Mahieka Sharma?

Credit : INSTAGRAM

चर्चा में हार्दिक

हार्दिक पांड्या एक बार फिर चर्चा में हैं. इस बार वजह है उनका नाम मॉडल माहिका शर्मा से जुड़ना.

Credit : INSTAGRAM

शुरू हुईं अफवाहें

सोशल मीडिया पर अफवाहें तब शुरू हुईं जब एक वीडियो में सेल्फी के बैकग्राउंड में धुंधली सी आकृति नज़र आई.

Credit : INSTAGRAM

जर्सी नंबर 33

रेडिट पोस्ट में जर्सी नंबर 33 का भी जिक्र हुआ, जिसे लोग अक्सर हार्दिक पांड्या से जोड़ते हैं.

Credit : INSTAGRAM

'नई गर्लफ्रेंड'

इसके बाद ऑनलाइन पर 'नया टूर्नामेंट', 'नई गर्लफ्रेंड' जैसे कमेंट्स आने लगे.

Credit : INSTAGRAM

इंस्टाग्राम पर फॉलो

फैंस ने नोटिस किया कि हार्दिक और माहिका दोनों एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं.

Credit : INSTAGRAM

फाइनेंस में पढ़ाई

तो आखिर कौन हैं माहिका शर्मा? वह मॉडल और एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने पहले इकोनॉमिक्स और फाइनेंस में पढ़ाई की है.

Credit : INSTAGRAM

रैंप वॉक

माहिका ने तनिष्क, वीवो, यूनिक्लो जैसे बड़े ब्रांड्स के लिए काम किया है और कई फैशन डिजाइनरों के लिए रैंप वॉक किया है.

Credit : INSTAGRAM

मॉडल ऑफ द ईयर

2024 में उन्हें 'मॉडल ऑफ द ईयर (न्यू एज)' का अवॉर्ड भी मिल चुका है. माहिका ने अपनी मेहनत और प्रोफेशनल रवैये से लोगों का दिल जीता है. एक बार आंख में चोट और दूसरी बार हील टूटने के बावजूद उन्होंने रैंप वॉक पूरा किया.

Credit : INSTAGRAM

हार्दिक-नताशा

हार्दिक पांड्या की शादी 2020 में नताशा स्टेनकोविक से हुई थी. इस साल की शुरुआत में दोनों ने अलग होने का फैसला किया. अब उनका नाम लगातार नई हस्तियों से जोड़ा जा रहा है.

Credit : INSTAGRAM
More Stories