The Ba***ds of Bollywood के लिए छाई कौन हैं Ananya Singh

Credit : INSTAGRAM

फिल्मों की शुरुआत

अनन्या सिंह का जन्म दिल्ली में हुआ था और उन्होंने अपनी शुरुआत तेलुगु फिल्मों से की थी. वे 'खो गए हम कहां' (2023) जैसी फिल्मों में भी दिख चुकी हैं, जहां उन्होंने सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर 'लाला' का किरदार निभाया था.

Credit : INSTAGRAM

इंडस्ट्री में एक्टिव

इसके अलावा, वे 'स्त्री 2: सरकटे का आतंक' और अन्य प्रोजेक्ट्स में काम कर चुकी हैं. हालांकि अनन्या पिछले आठ साल से इंडस्ट्री में एक्टिव हैं.

Credit : INSTAGRAM

'कैदी बैंड'

साल 2017 से लेकर अब तक अनन्या ने छोटे-छोटे रोल किए है. वह अब तक पांच फिल्मों में काम कर चुकी है. उनकी शुरुआत YRF की फिल्म 'कैदी बैंड' से की थी.

Credit : INSTAGRAM

बॉलीवुड में जगह

अनन्या सिंह एक उभरती हुई एक्ट्रेस हैं, जो बॉलीवुड में अपनी जगह बनाना चाहती हैं. अब वह जल्द आर्यन खान के डेब्यू शो 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' में नजर आएंगी और यही वजह है की वह सुर्ख़ियों में हैं.

Credit : INSTAGRAM

फैशन सेंस

अनन्या सिंह का फैशन सेंस और कॉन्फिडेंस उन्हें बाकी कंटेस्टेंट्स से अलग बनाता है. वह इंस्टाग्राम पर अक्सर अपनी स्टाइलिश और हॉट तस्वीरें शेयर करती हैं.

Credit : INSTAGRAM

एक शो नहीं

अनन्या सिंह का कहना है- 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' मेरे लिए सिर्फ एक शो नहीं, बल्कि करियर की शुरुआत है. शो में उनकी एंट्री के बाद से ही चर्चाओं का बाज़ार गर्म है.

Credit : INSTAGRAM

अगले प्रोजेक्ट्स

अनन्या सिंह का सपना है बड़े पर्दे पर काम करना और बॉलीवुड फिल्मों में अपनी खास जगह बनाना. अब सबकी निगाहें अनन्या सिंह के अगले प्रोजेक्ट्स पर टिकी हैं.

Credit : INSTAGRAM
More Stories