September 15, 2025
मिमी चक्रवर्ती एक प्रसिद्ध बंगाली एक्ट्रेस, सिंगर और राजनीतिज्ञ हैं. इन दिनों सट्टेबाजी ऐप को लेकर चर्चा में हैं.
ईडी ने मिमी चक्रवर्ती को अवैध बेटिंग ऐप 1xBet के मामले में समन जारी किया है. उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया गया है.
मिमी चक्रवर्ती का जन्म 11 फरवरी 1989 को पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में हुआ था. कोलकाता के आशुतोष कॉलेज से उन्होंने आर्ट में ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त की.
मिमी ने 2010 में स्टार जलसा के सीरियल 'गानेर ओपारे' से एक्टिंग की शुरुआत की, जिसमें उन्होंने 'पुपे' का किरदार निभाया. इसके बाद, उन्होंने 2012 में फिल्म 'बापी बारी जा' से बंगाली फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा.
मिमी ने 'बोजेना शेय बोजेना', 'पोस्टो', 'धनंजॉय', 'कैलोर कीर्ति' और 'रक्तबीज 2' जैसी प्रमुख फिल्मों में काम किया, जिससे उन्हें काफी सफलता मिली.
2019 में, मिमी चक्रवर्ती ने तृणमूल कांग्रेस (TMC) से जुड़कर जादवपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा और जीत हासिल की. वह महज 30 वर्ष की आयु में सांसद बनीं.
मिमी चक्रवर्ती सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं. वह अपनी यात्रा, शूटिंग और व्यक्तिगत जीवन की झलकियां शेयर करती रहती हैं.