सट्टेबाजी के आरोप में फंसी बंगाली हसीना Mimi Chakraborty कौन?

Credit : mimichakraborty

मिमी चक्रवर्ती

मिमी चक्रवर्ती एक प्रसिद्ध बंगाली एक्ट्रेस, सिंगर और राजनीतिज्ञ हैं. इन दिनों सट्टेबाजी ऐप को लेकर चर्चा में हैं.

Credit : mimichakraborty

सट्टेबाजी का आरोप

ईडी ने मिमी चक्रवर्ती को अवैध बेटिंग ऐप 1xBet के मामले में समन जारी किया है. उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया गया है.

Credit : mimichakraborty

जन्म और शिक्षा

मिमी चक्रवर्ती का जन्म 11 फरवरी 1989 को पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में हुआ था. कोलकाता के आशुतोष कॉलेज से उन्होंने आर्ट में ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त की.

Credit : mimichakraborty

करियर की शुरुआत

मिमी ने 2010 में स्टार जलसा के सीरियल 'गानेर ओपारे' से एक्टिंग की शुरुआत की, जिसमें उन्होंने 'पुपे' का किरदार निभाया. इसके बाद, उन्होंने 2012 में फिल्म 'बापी बारी जा' से बंगाली फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा.

Credit : mimichakraborty

फिल्में और पहचान

मिमी ने 'बोजेना शेय बोजेना', 'पोस्टो', 'धनंजॉय', 'कैलोर कीर्ति' और 'रक्तबीज 2' जैसी प्रमुख फिल्मों में काम किया, जिससे उन्हें काफी सफलता मिली.

Credit : mimichakraborty

राजनीति में प्रवेश

2019 में, मिमी चक्रवर्ती ने तृणमूल कांग्रेस (TMC) से जुड़कर जादवपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा और जीत हासिल की. वह महज 30 वर्ष की आयु में सांसद बनीं.

Credit : mimichakraborty

सोशल मीडिया सेंसेशन

मिमी चक्रवर्ती सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं. वह अपनी यात्रा, शूटिंग और व्यक्तिगत जीवन की झलकियां शेयर करती रहती हैं.

Credit : mimichakraborty
More Stories