September 15, 2025
करण जौहर ने दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाज़ा खटखटाया है. वजह, बिना इजाज़त उनके नाम और तस्वीरों का इस्तेमाल.
करण जौहर, फिल्म निर्माता और प्रोड्यूसर हैं. उन्होंने कोर्ट से अपने नाम और छवि की सुरक्षा की मांग की है.
करण जौहर की टीम का कहना है कि कई वेबसाइट और सोशल मीडिया पेज उनकी फोटो और नाम का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं.
कुछ लोग उनकी तस्वीरों से पैसा कमाने की कोशिश कर रहे हैं. यही वजह है कि करण ने कानूनी कदम उठाया.
अदालत में बहस हुई कि कौन सा कंटेंट फैन पेज है,और कौन सा अनऑथराइज़्ड कमर्शियल एक्सप्लोइटेशन.
मेटा (Facebook, Instagram, WhatsApp) के वकील ने कहा- हर मज़ाक या फैन पेज को बैन नहीं किया जा सकता.
जज ने भी कहा, 'फैन पेज और गलत इस्तेमाल में फर्क समझना होगा. हर पेज हटाना ठीक नहीं है.'
अदालत कुछ खास पेज हटाने का आदेश दे सकती है. साथ ही करण को भविष्य में भी शिकायत करने की छूट मिलेगी.
इससे पहले ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन ने भी कोर्ट का सहारा लिया था. कोर्ट ने उनके नाम और तस्वीरों के गलत इस्तेमाल पर रोक लगाई थी.