Karan Johar ने क्यों खटखटाया कोर्ट का दरवाज़ा?

Credit : INSTAGRAM

दिल्ली हाईकोर्ट

करण जौहर ने दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाज़ा खटखटाया है. वजह, बिना इजाज़त उनके नाम और तस्वीरों का इस्तेमाल.

Credit : INSTAGRAM

सुरक्षा की मांग

करण जौहर, फिल्म निर्माता और प्रोड्यूसर हैं. उन्होंने कोर्ट से अपने नाम और छवि की सुरक्षा की मांग की है.

Credit : INSTAGRAM

गलत इस्तेमाल

करण जौहर की टीम का कहना है कि कई वेबसाइट और सोशल मीडिया पेज उनकी फोटो और नाम का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं.

Credit : INSTAGRAM

कानूनी कदम

कुछ लोग उनकी तस्वीरों से पैसा कमाने की कोशिश कर रहे हैं. यही वजह है कि करण ने कानूनी कदम उठाया.

Credit : INSTAGRAM

अदालत में बहस

अदालत में बहस हुई कि कौन सा कंटेंट फैन पेज है,और कौन सा अनऑथराइज़्ड कमर्शियल एक्सप्लोइटेशन.

Credit : INSTAGRAM

वकील का बयान

मेटा (Facebook, Instagram, WhatsApp) के वकील ने कहा- हर मज़ाक या फैन पेज को बैन नहीं किया जा सकता.

Credit : INSTAGRAM

फर्क समझना होगा

जज ने भी कहा, 'फैन पेज और गलत इस्तेमाल में फर्क समझना होगा. हर पेज हटाना ठीक नहीं है.'

Credit : INSTAGRAM

छूट मिलेगी

अदालत कुछ खास पेज हटाने का आदेश दे सकती है. साथ ही करण को भविष्य में भी शिकायत करने की छूट मिलेगी.

Credit : INSTAGRAM

ऐश्वर्या-अभिषेक

इससे पहले ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन ने भी कोर्ट का सहारा लिया था. कोर्ट ने उनके नाम और तस्वीरों के गलत इस्तेमाल पर रोक लगाई थी.

Credit : X
More Stories