भारी पड़ा था इस एक्ट्रेस को दोस्त संग 'वन नाईट स्टैंड', इस उम्र हुई थी प्रेग्नेंट

Credit : INSTAGRAM

कुब्रा सैत का सफर

कुब्रा सैत 2011 में सलमान खान की फिल्म 'रेडी' से शुरुआत की. शुरुआत में छोटी भूमिकाएं मिलीं, लेकिन 2018 में 'सेक्रेड गेम्स' में कुकू बनकर छा गईं.

Credit : INSTAGRAM

दमदार एक्टिंग

कुब्रा सैत ने 'सुल्तान', 'फ़र्ज़ी', 'डॉली किट्टी', 'द ट्रायल', 'इललीगल' जैसी कई प्रोजेक्ट्स में दमदार एक्टिंग की और पहचान बनाई.

Credit : INSTAGRAM

वन नाईट स्टैंड

हाल ही में कुब्रा अश्नीर ग्रोवर के शो 'राइज एंड फॉल' में नजर आ रही है. जहां उन्होंने खुलासा किया है उन्होंने अपने दोस्त के साथ वन नाईट स्टैंड किया था जिससे वह प्रेग्नेंट हो गई थी.

Credit : INSTAGRAM

दोस्त से प्रेग्नेंट

कुब्रा ने शो के दौरान खुलासा किया कि वह अपने दोस्त से प्रेग्नेंट हो गई थी जब वह महज 30 साल की थी. लेकिन उन्हें वो बच्चा नहीं चाहिए था.

Credit : INSTAGRAM

करना पड़ा अबॉर्शन

एक्ट्रेस इस बात का खुलासा अपनी किताब में भी किया है कि 2013 में अंडमान ट्रिप के दौरान अपने दोस्त के साथ एक वन नाइट स्टैंड हुआ. लेकिन बाद में उन्हें अबॉर्शन करवाना पड़ा क्योंकि उन्हें उस वक्त वो बच्चा नहीं चाहिए

Credit : INSTAGRAM

मैं तैयार नहीं थी

कुब्रा ने साफ कहा, 'मैं मां बनने के लिए तैयार नहीं थी.औरतों पर शादी और बच्चों का दबाव डाला जाता है.

Credit : INSTAGRAM

सिंगल हैं

41 साल की उम्र में भी सिंगल हैं. उनका मानना है- कभी-कभी खुद की मदद करना मुश्किल होता है, लेकिन ज़रूरी है.

Credit : INSTAGRAM
More Stories