September 14, 2025
कुब्रा सैत 2011 में सलमान खान की फिल्म 'रेडी' से शुरुआत की. शुरुआत में छोटी भूमिकाएं मिलीं, लेकिन 2018 में 'सेक्रेड गेम्स' में कुकू बनकर छा गईं.
कुब्रा सैत ने 'सुल्तान', 'फ़र्ज़ी', 'डॉली किट्टी', 'द ट्रायल', 'इललीगल' जैसी कई प्रोजेक्ट्स में दमदार एक्टिंग की और पहचान बनाई.
हाल ही में कुब्रा अश्नीर ग्रोवर के शो 'राइज एंड फॉल' में नजर आ रही है. जहां उन्होंने खुलासा किया है उन्होंने अपने दोस्त के साथ वन नाईट स्टैंड किया था जिससे वह प्रेग्नेंट हो गई थी.
कुब्रा ने शो के दौरान खुलासा किया कि वह अपने दोस्त से प्रेग्नेंट हो गई थी जब वह महज 30 साल की थी. लेकिन उन्हें वो बच्चा नहीं चाहिए था.
एक्ट्रेस इस बात का खुलासा अपनी किताब में भी किया है कि 2013 में अंडमान ट्रिप के दौरान अपने दोस्त के साथ एक वन नाइट स्टैंड हुआ. लेकिन बाद में उन्हें अबॉर्शन करवाना पड़ा क्योंकि उन्हें उस वक्त वो बच्चा नहीं चाहिए
कुब्रा ने साफ कहा, 'मैं मां बनने के लिए तैयार नहीं थी.औरतों पर शादी और बच्चों का दबाव डाला जाता है.
41 साल की उम्र में भी सिंगल हैं. उनका मानना है- कभी-कभी खुद की मदद करना मुश्किल होता है, लेकिन ज़रूरी है.