मालदीव बीच पर Ananya Panday का बिकिनी लुक, फैंस बोले- हॉटनेस अलर्ट!

Credit : instagram-@ananyapanday

मालदीव वेकेशन

अनन्या पांडे ने अपने इंस्टाग्राम पर मालदीव की छुट्टियों की फोटो पोस्ट की हैं, जिसमें उनका बिकिनी से लेकर टॉप-स्कर्ट लुक वायरल हो रहा है.

Credit : instagram-@ananyapanday

बिकीनी लुक

अनन्या ने अपने पहले लुक में आइवरी टेक्सचर्ड बिकीनी पहनी. ओवरसाइज्ड सनग्लासेस और पीछे बांधा गया हेयर लुक ने पूलसाइड ग्लैमर को परफेक्ट बनाया.

Credit : instagram-@ananyapanday

क्रोशे डिटेलिंग

बिकीनी में क्रोशे डिटेलिंग ने सिंपल सिल्हूट में टेक्सचर और स्टाइल एड किया है, जिससे उनका लुक और सेक्सी लग रहा है.

Credit : instagram-@ananyapanday

मिनी ड्रेस लुक

डस्क टाइम पर अनन्या ने क्रीम कलर का हॉल्टर नेक निट मिनी ड्रेस चुना. हल्के फ्लोरल एम्बेलिशमेंट ने ड्रैस को फैमिनिन टच दिया.

Credit : instagram-@ananyapanday

नेचुरल ब्यूटी

इस लुक में अनन्या ने बहुत ज्यादा मेकअप नहीं किया और बालों को सॉफ्ट स्टाइल किया. इससे उनका लुक नेचुरल और एलीगेंट लग रहा है.

Credit : instagram-@ananyapanday

टॉप और शॉर्ट्स

तीसरे लुक में उन्होंने व्हाइट क्रॉप टॉप और ब्रिज़ी ड्रॉस्ट्रिंग शॉर्ट्स पहने. यह आउटफिट कंफर्टेबल के साथ-साथ स्टाइलिश है .

Credit : instagram-@ananyapanday

टोट बैग किया कैरी

अनन्या ने अपने इस लुक में वीवन बीच टोट कैरी किया. इससे उनके ट्रॉपिकल स्टाइल और प्रैक्टिकलिटी का मैच दिखा.

Credit : instagram-@ananyapanday

अनन्या का क्यूट लुक

अनन्या ने एक दिन पहले ही मालवीद वेकेशन के बहुत सारी फोटोज शेयर की थीं, जिसमें वह बेहद क्यूट लग रही थीं.

Credit : instagram-@ananyapanday
More Stories