न्यूजीलैंड के कैफ़े से बाहर निकाल दिए गए थे Anushka Sharma और Virat Kohli!

Credit : INSTAGRAM

प्राइवेट लाइफ

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा अपनी पर्सनल लाइफ को प्राइवेट रखना पसंद करते हैं. लेकिन हाल ही में उन दोनों से जुड़ी एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है.

Credit : INSTAGRAM

कैफे से आउट

न्यूजीलैंड के एक कैफे से विराट और अनुष्का को बाहर निकाल दिया गया था. यह सुनकर हर कोई हैरान है- आखिर इतने बड़े स्टार्स को क्यों बाहर भेजा गया?.

Credit : INSTAGRAM

मजेदार वाकया

इस किस्से का खुलासा खुद भारतीय महिला क्रिकेटर जेमिमा रोड्रिग्स ने किया है. उन्होंने मशेबल इंडिया के एक शो में यह मजेदार वाकया शेयर किया.

Credit : INSTAGRAM

क्रिकेट को लेकर बातचीत

जेमिमा ने बताया कि एक दिन उनकी विराट कोहली से क्रिकेट को लेकर बातचीत शुरू हुई. बाद में उन्होंने विराट और अनुष्का को होटल के कैफे में बुला लिया.

Credit : INSTAGRAM

होने लगी चर्चा

कैफे में जेमिमा, विराट, अनुष्का और स्मृति मंधाना एक साथ बैठे. शुरुआत में सबने क्रिकेट पर बातें कीं, फिर लाइफ और मजेदार किस्सों पर चर्चा होने लगी.

Credit : INSTAGRAM

4 घंटे से ज्यादा

बातचीत इतनी दिलचस्प रही कि देखते ही देखते 4 घंटे से ज्यादा बीत गए. उन्हें खुद भी समय का अंदाज़ा नहीं हुआ.

Credit : INSTAGRAM

आपको जाना होगा

आखिरकार कैफे स्टाफ आया और उनसे नरमी से कहा गया. अब आपको बाहर जाना होगा क्योंकि काफी देर हो चुकी है.

Credit : INSTAGRAM

पुराने दोस्त हों

जेमिमा ने हंसते हुए कहा, 'ऐसा लगा जैसे हम पुराने दोस्त हों. बातचीत बंद ही नहीं हो रही थी पर कैफे वालों ने हमें बाहर करवा दिया.

Credit : INSTAGRAM

अनुष्का-विराट

अनुष्का और विराट की मुलाकात 2013 में एक ऐड शूट के दौरान हुई थी. चार साल तक डेटिंग करने के बाद, दोनों ने दिसंबर 2017 में इटली में शादी की.

Credit : INSTAGRAM

पेरेंट्स बने

अनुष्का और विराट 2021 में बेटी वामिका के पेरेंट्स बने. फरवरी 2024 में उन्होंने बेटे अकाय का स्वागत किया. आज भी दोनों कपल गोल्स माने जाते हैं.

Credit : INSTAGRAM
More Stories