मैं पापा नहीं अब मम्मी बनाना चाहती हूं....Rise and fall शो में Anaya Bangar ने किया खुलासा

Credit : instagram-@anayabangar

मां बनना चाहती हैं अनाया

राइज एंड फॉल शो में पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय बांगर के बेटे से बेटी बनी अनाया बांगर भी है, जहां उन्होंने खुलासा किया कि वह मां बनना चाहती हैं.

Credit : gram-@anayabangar

क्या बच्चे हो सकते हैं?

अनाया से बातचीत में जब आरुष ने पूछा कि क्या बच्चे हो सकते हैं, तो अनाया ने गोद लेने और स्पर्म फ्रीज जैसे ऑप्शन के बारे में बताया.

Credit : instagram-@anayabangar

स्पर्म फ्रीज करवाया

अनाया ने शो में खुलासा किया कि उन्होंने ट्रांजिशन से पहले अपना स्पर्म फ्रीज कराया था.

Credit : instagram-@anayabangar

पापा बनेंगी या मम्मी?

इस पर जब आयूष ने उनसे पूछा कि वह पापा बनेंगी या मम्मी, तो उन्होंने मुस्कराते हुए इस पर खुलकर जवाब दिया.

Credit : instagram-@anayabangar

हजारों शादी के प्रपोजल

अनाया का कहना है कि उन्हें अब तक 30 हजार से ज्यादा शादी के प्रपोजल मिल चुके हैं.

Credit : instagram-@anayabangar

क्रिकेटर ने भेजी न्यूड फोटो

अनन्या ने शो में बताया कि वह एक फेमस क्रिकेटर से बात करने लगी थी, जहां एक दिन अचानक उस खिलाड़ी ने उन्हें न्यूड फोटो भेजी थी.

Credit : instagram-@anayabangar

अनाया का गेम

शो में अनाया बांगर अच्छा गेम खेल रही हैं. उनकी बॉन्डिंग भी दूसरे कंटेस्टेंट्स के साथ नजर आ रही है. अब देखना होगा कि वह कितने समय तक टिक पाएंगी.

Credit : instagram-@anayabangar

फैंस का प्यार

जहां एक तरफ अनाया को कॉमेंट्स में उन्हें हेट झेलना पड़ता है, वहीं डीएम में उन्हें उतना ही प्यार और सपोर्ट मिलता है.

Credit : instagram-@anayabangar
More Stories