Bigg Boss 19: कौन इस बार शो के सबसे बदतमीज कंटेस्टेंट?
हेमा पंत
September 10, 2025
Credit : instagram-@tanyamittalofficial
बिग बॉस 19
रियलिटी शो बिग बॉस 19 हमेशा अपने ड्रामे, झगड़ों और तकरारों को लेकर सुर्खियों में रहता है. लेकिन इस सीजन में कुछ ऐसे कंटेस्टेंट्स हैं जिन्होंने अपनी हरकतों और बदतमीजी से बाकी घरवालों को परेशान कर दिया है.
Credit : instagram-@jiohotstarreality
नेहल चुडासमा
नेहल चुडासमा बिग बॉस 19 सीजन की सबसे बदतमीज कंटेस्टेंट हैं, जो बिना सोचे समझे कुछ भी बोल जाती हैं.
Credit : instagram-@nehalchudasama9
कुनिका सदानंद
कुनिका ने जिशान से खाना और फिर तान्या मलिक की मां को लेकर कमेंट किया था, जो बिल्कुल सही नहीं था. इसलिए इस लिस्ट में कुनिका शामिल हैं.
Credit : instagram-@jiohotstarreality
फरहाना बट्ट
फरहाना बट्ट को उनकी लैंग्वेज के लिए सलमान खान से फटकार लग चुकी हैं. वह कुत्ता और दो कौड़ी की लड़की जैसी बातें कहती हैं.
Credit : instagram-@farrhana_bhatt
बसीर अली
बसीर अली को भी ऑडियंस ने बदतमीज का टैग दिया है. वह भी घर के अंदर अक्सर बदतमीजी करते हुए दिखते हैं.
Credit : instagram-@baseer_bob
बिग बॉस 19 के बारे में
इस बार बिग बॉस में यूट्यूबर मृदुल तिवारी से लेकर गौरव खन्ना, अवेज दरबार, कुनिका, अशनूर कौर जैसे कंटेस्टेंट आए हैं, जो काफी अच्छा गेम खेल रहे हैं.
Credit : instagram-@tanyamittalofficial
वाइल्ड कार्ड एंट्री
बिग बॉस 19 में दो हफ्ते हो चुके हैं, जहां शो में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट की एंट्री भी हो गई है. शहनाज के भाई शहबाज वह वाइल्ड कार्ड हैं.