Rise & Fall शो से क्यों भागना चाहते हैं Pawan Singh?

Credit : singhpawan999

पवन सिंह

भोजपुरी सिनेमा के सुपर स्टार पवन सिंह Rise & Fall शो में धमाल मचा रहे हैं. सोशल मीडिया पर उनके वीडियो वायरल हो रहे हैं.

Credit : singhpawan999

पहली झलक में हैरानी

शो की शुरुआत में पवन सिंह को यह देखकर अजीब लगा कि घर के अंदर उन्हें स्वच्छता कार्य जैसे झाड़ू-पोछा और कपड़े धोने जैसे काम करने हैं.

Credit : singhpawan999

कुछ बोलते नहीं, भागना चाहा

पवन सिंह ने कहा, एक बार दरवाजा खुले और फिर मैं बाहर चला जाऊं”. यानी वे वहां ज्यादा समय तक नहीं रहना चाहते थे.

Credit : singhpawan999

शो से बाहर जाना क्यों चाहते थे?

वह काम और लाइफस्टाइल में शामिल बदलाव प्राथमिक कारण थे जिसके चलते वे शो से बाहर निकलना चाहते थे.

Credit : singhpawan999

कंटेस्टेंट ने समझाया

कंटेस्टेंट आकृति नेगी ने पवन सिंह को समझाया कि धीरे-धीरे वे इसकी आदत डाल लेंगे.

Credit : singhpawan999

शो में दिखा देसी स्वैग

पवन सिंह ने कहा, मैं पूरा एनर्जी, स्वैग और दिल लेकर आया हूं”-खुद को साबित कर सकता हूं. यह देखकर फैंस दीवाने हो गए.

Credit : singhpawan999

आकृति नेगी के साथ करेंगे फिल्म

बातचीत के दौरान पवन सिंह ने आकृति नेगी से वादा किया कि शो खत्म होने के बाद वे उनके साथ एक फिल्म करेंगे.

Credit : singhpawan999
More Stories