गजरा लगाना इस एक्ट्रेस को पड़ा महंगा, भरना पड़ा फाइन

Credit : navyanair143

नव्या नायर

मलयालम एक्ट्रेस नव्या नायर का असली नाम धन्या वीणा है. उनका जन्म 14 अक्टूबर 1985 को केरला के आलपेजा जिले के मुटुकुलम गांव में हुआ.

Credit : navyanair143

नव्या पर लगा फाइन

नव्या Onam समारोह में हिस्सा लेने ऑस्ट्रेलिया में आयोजित कार्यक्रम के लिए यात्रा कर रही थी. मेलबर्न एयरपोर्ट पर बायोडिफेंस नियमों का उल्लंघन करने पर 1.14 लाख रुपये का जुर्माना भरना पड़ा.

Credit : navyanair143

ध्यान नहीं दिया नियमों पर

वह हैंडबैग में एक 15 सेंटीमीटर लंबा चमेली का गजरा लेकर पहुंच गईं, जिसे ऑस्ट्रेलियाई अधिकारियों ने प्रतिबंधित सामग्री घोषित किया. चूंकि इससे कृषि और जैव विविधता को खतरा हो सकता था.

Credit : navyanair143

फिल्मी दुनिया में शुरुआत

नव्या ने 2001 में सिबी मलयिल निर्देशित मलयालम फिल्म इष्टम (Ishtam) से अपने करियर की शुरुआत की.

Credit : navyanair143

कब मिली पहचान?

उन्हें ‘नंदनम (Nandanam, 2002)’ फिल्म से विशेष पहचान मिली. इसके लिए उन्होंने केरल स्टेट अवॉर्ड (2002) और फिल्मफेयर अवॉर्ड (2002) भी जीते.

Credit : navyanair143

बिजनेसमैन से की शादी

नव्या ने 21 जनवरी 2010 को मुम्बई-बसे व्यापारी संतोष मेनन से शादी की. उन्होंने परिवार को प्राथमिकता दी, जिससे उनका सिने-गैप बताया जाता है.

Credit : navyanair143

सोशल मीडिया पर एक्टिव

नव्या सोशल मीडिया पर अपनी लाइफ और फैमिली से जुड़ी फोटोज शेयर करती रहती हैं. वह अपने बेटे पर प्यार लुटाती नजर आती हैं.

Credit : navyanair143
More Stories