September 6, 2025
मनिका विश्वकर्मा राजस्थान की रहने वाली हैं और उन्होंने 'मिस यूनिवर्स इंडिया 2025' का खिताब जीता है. अभिनय और ग्लैमर की दुनिया में कदम रखने के साथ-साथ अब उन्हें अयोध्या की रामलीला में माता सीता का किरदार निभाने का अवसर मिला है.
अयोध्या रामलीला को दुनिया की सबसे बड़ी रामलीला माना जाता है. पिछले वर्ष इस रामलीला को डिजिटल प्लेटफार्म पर 45 करोड़ लोगों ने देखा था.
मनिका ने कहा, 'मैं लंबे समय से अयोध्या जाने की सोच रही थी. अब श्रीराम के आशीर्वाद से मैं माता सीता के रूप में अयोध्या जा रही हूं. यह वर्ष मेरे लिए कई मायनों में खास है.'
इस साल की रामलीला 22 सितंबर से 2 अक्टूबर तक राम कथा पार्क, अयोध्या में आयोजित होगी.
मनिका ने रामलीला के आयोजकों सुभाष मलिक (बॉबी) और शुभम मलिक का आभार जताया, जिन्होंने उन्हें यह अद्भुत अवसर दिया.
अयोध्या रामलीला के इंस्टाग्राम पोस्ट में मनिका ने कहा, 'जय श्रीराम, मैं अयोध्या की रामलीला में माता सीता का किरदार अदा करने जा रही हूं.
इस वर्ष रामलीला में फिल्म और मनोरंजन इंडस्ट्री के कई जाने-माने चेहरे शामिल होंगे, जिससे इसे और भी भव्य और मनोरंजक बनाया जाएगा.