सेक्स रैकेट चलाने वाली एक्ट्रेस Anushka Das कौन?

Credit : instagram-@anushkaadaasofficial

सेक्स रैकेट का आरोप

पुलिस ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की एक्ट्रेस अनुष्का मोनी मोहन दास को गिरफ्तार किया है. उन पर सेक्स रैकेट चलाने का आरोप है.

Credit : instagram-@anushkaadaasofficial

दो एक्ट्रेस को बचाया

गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने दो अन्य टीवी एक्ट्रेस को भी रैकेट से छुड़ाया और उन्हें शेल्टर होम भेज दिया.

Credit : instagram-@anushkaadaasofficial

बांग्ला फिल्मों की हीरोइन

अनुष्का दास ने कई बांग्ला फिल्मों और टीवी सीरियल्स में काम किया है और इंडस्ट्री में उनका अच्छा खासा नाम रहा है.

Credit : instagram-@anushkaadaasofficial

सोशल मीडिया क्वीन

इंस्टाग्राम पर उनके 107k से ज्यादा फॉलोअर्स हैं, जहां वह डांस और ग्लैमरस लाइफस्टाइल से जुड़ी पोस्ट शेयर करती हैं.

Credit : instagram-@anushkaadaasofficial

मिला बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड

अनुष्का बेस्ट एक्ट्रेस एंड मॉडल परफॉर्मर का अवॉर्ड अपने नाम कर चुकी हैं, जो उन्हें महिमा चौधरी ने दिया था.

Credit : instagram-@anushkaadaasofficial

डांसर और कंटेंट क्रिएटर भी

एक्ट्रेस होने के साथ-साथ अनुष्का एक डांसर और कंटेंट क्रिएटर भी हैं, जो इवेंट्स में परफॉर्म करती रही हैं.

Credit : instagram-@anushkaadaasofficial

ग्लैमर का जादू

अनुष्का दास ग्मैलरस हैं, जो इंस्टाग्राम पर अपनी हॉट फोटोज शेयर करती हैं, जिन्हें देख फैंस उनके स्टाइल के दीवाने हो जाते हैं.

Credit : instagram-@anushkaadaasofficial

गिरफ्तारी से इंडस्ट्री में हड़कंप

अनुष्का की गिरफ्तारी ने टीवी और फिल्म इंडस्ट्री में सनसनी फैला दी है. वहीं, पुलिस इस मामले की गहन जांच कर रही है.

Credit : instagram-@anushkaadaasofficial
More Stories