अब कैसी दिखती हैं रामायण की 'सीता' Dipika Chikhalia? देखें तस्वीरें

Credit : dipikachikhliatopiwala

दीपिका चिखलिया

दीपिका चिखलिया ने 1987 में रामायण में सीता का किरदार निभाकर सभी का दिल जीत लिया. वह अपने ग्लैमरस लुक के लिए भी जानी जाती हैं.

Credit : dipikachikhliatopiwala

फिल्म करियर

उन्होंने 1983 की फिल्म Sun Meri Laila से बॉलीवुड में डेब्यू किया, जिसमें उन्होंने मुख्य भूमिका निभाई. अपनी मॉडल लुक से चर्चा में रहती हैं.

Credit : dipikachikhliatopiwala

मॉडर्न लुक

उन्होंने पंद्रह सालों की चुप्पी तोड़ते हुए अपने शानदार आउटफिट्स में फोटोशूट करवाया-जिसे देख फैंस भी चौंक गए और उनके दीवाने हो गए.

Credit : dipikachikhliatopiwala

कम्फर्ट से फैशन तक

उन्होंने खुलकर कहा है: पहिनती हूं वही जिसमें आराम महसूस होता है- जो उनके स्टाइल में सहजता और आत्मविश्वास को दर्शाता है.

Credit : dipikachikhliatopiwala

ब्यूटी क्वीन

फैन्स ने उनके नए लुक को देखकर उन्हें 'ब्यूटी क्वीन' कहना शुरू कर दिया. यह उनकी ग्लैमरस इमेज नई पहचान देता है.

Credit : dipikachikhliatopiwala

सादगी में भी ग्लैमरस तड़का

पिंक आउटफिट्स, न्यूड मेकअप और ओपन हेयर. उनकी सादगी में ग्लैमर का तड़का साफ झलकता है.

Credit : dipikachikhliatopiwala

ब्लैक ड्रेस में ढाया कहर

ब्लैक और वाइट कंट्रास्ट में उनका लुक बहुत ग्रेसफुल और क्लासी नजर आता है. जो स्टाइलिस्ट्स को भी इंप्रेस करता है.

Credit : dipikachikhliatopiwala
More Stories