Nehal Chudasama ने BB-19 में मचाया तहलका

Credit : Nehal Chudasama Instagram

नेहल चुडासमा

Miss Diva Universe 2018 के खिताब की धूरी से शुरुआत करने वाली नेहल अपनी करामाती फिटनेस और पेजेंट यात्रा के लिए जानी जाती हैं.

Credit : Nehal Chudasama Instagram

फिटनेस में इंस्पिरेशन

शो में नेहल ने खुद बताया कि कैसे उन्होंने केवल तीन महीनों में 20 किलो वजन घटाया. यह उनकी अनुशासन का जबरदस्त उदाहरण है.

Credit : Nehal Chudasama Instagram

वीकेंड का वार पर क्लास

वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान ने नेहल को ‘वैंप’ कहकर चौंका दिया और सवाल किया, “Abhishek के अलावा आपको कुछ भी दिखता है? जिससे घर के माहौल में और ड्रामा पैदा हुआ.

Credit : Nehal Chudasama Instagram

अभिषेक से लड़ाई

नेहल ने अभिषेक को ‘stupid child’ कहकर निशाना बनाया, यह टिप्पणी उनकी तीखी लड़ाई और बातचीत में तकरार को दिखाती है.

Credit : Nehal Chudasama Instagram

शिक्षा

St. Rocks School मुम्बई और Thakur College से B.Com तक पढ़ी हैं. एक परंपरागत गुजराती परिवार से आते हुए, उन्होंने मॉडलिंग की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाई.

Credit : Nehal Chudasama Instagram

शोषण के खिलाफ

सोशल मीडिया पर आत्म-शोषण का सामना करने की अपनी कहानी शेयर कर उन्होंने महिलाओं को सशक्त होने की प्रेरणा दी.

Credit : Nehal Chudasama Instagram

करियर प्लान

एक इंटरव्यू में, उन्होंने स्पष्ट कहा कि बिग बॉस में उनका कदम करियर योजना के तहत था. साथ ही, उन्होंने गौहर खान को अपना पसंदीदा पूर्व कंटेस्टेंट बताया.

Credit : Nehal Chudasama Instagram
More Stories