September 10, 2025
रैपर-स्टार बादशाह ही न्यू यॉर्क फैशन वीक में Alexander Wang के शो में शामिल होने वाले एकलौते भारतीय सेलिब्रिटी हैं.
इस ग्लैमरस फैशन वीक में भारतीय पॉप कल्चर का प्रतिनिधित्व करने वाले बादशाह ने भारतीय स्टाइल और ग्लोबल फैशन को जोड़ा.
बादशाह का संगीत और फैशन का संगम इस कार्यक्रम में उन्हें एक अलग पहचान और आकर्षण देता है, जहां ग्लैमर और रिदम दोनों का संगम होता दिखा.
Alexander Wang, फैशन में बादशाह की उपस्थित होना भारतीय फैशन और मनोरंजन जगत में चर्चा बन गया.
सोशल मीडिया पर बादशाह की उपस्थिति को भारतीय फैशन आइकन बनकर देखा गया.
Alexander Wang में बादशाह के शामिल होने की खबर से उनके फैंस बहुत खुश हैं.
हाल ही में बादशाह ने न्यू जर्सी में 'वीरे दी वेडिंग' का पॉपुलर गाना 'तारीफां' पर परफॉर्म किया.