September 11, 2025
‘मिर्जापुर’ फेम दिव्येंदु शर्मा जिन्हें 'मडगांव एक्सप्रेस', 'अग्नि', 'लाइफ हिल गई' और 'प्यार का पंचनामा' जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है. लेकिन लोग दिव्येंदु की पत्नी आकांक्षा के बारें में लोग कम ही जानते हैं.
आकांक्षा एक टैलेंटेड जूलरी डिजाइनर हैं, जिनकी खूबसूरती किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस से कम नहीं.
उनकी सादगी और स्टाइल उन्हें और खास बनाता है, फिर भी वो लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करती हैं.
आकांक्षा सोशल मीडिया और लाइमलाइट से दूरी बनाए रखती हैं. वो कभी-कभी ही दिव्येंदु के साथ प्रीमियर या इवेंट्स में नजर आती हैं. उनकी सादगी उनके व्यक्तित्व की सबसे बड़ी खासियत है.
दिव्येंदु के इंस्टाग्राम पर आकांक्षा के साथ उनकी तस्वीरें फैंस को बहुत पसंद हैं. इन तस्वीरों में कपल की केमिस्ट्री और प्यार साफ झलकता है, जो फैंस के दिलों को छू जाता है.
दिव्येंदु और आकांक्षा की मुलाकात दिल्ली यूनिवर्सिटी के किरोड़ीमल कॉलेज में हुई थी. दिव्येंदु पॉलिटिकल साइंस के स्टूडेंट थे, जबकि आकांक्षा का सब्जेक्ट और क्लास अलग था.
दोनों की कहानी प्यार से नहीं, बल्कि दोस्ती से शुरू हुई. कॉलेज के दिनों में छोटी-छोटी मुलाकातों ने उनके बीच एक खास रिश्ता बनाया. ये दोस्ती धीरे-धीरे गहरी होती गई और प्यार की नींव रखी.
दिव्येंदु को आकांक्षा से अपने प्यार का इजहार करने में पूरे सात साल लग गए. एक पुराने इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि उन्हें आकांक्षा के सामने अपने दिल की बात कहने का कॉन्फिडेंस जुटाने में इतना समय लगा.
साल 2011 में दिव्येंदु की पहली फिल्म ‘प्यार का पंचनामा’ रिलीज हुई. इस सफलता ने उन्हें हिम्मत दी और उन्होंने आकांक्षा को प्रपोज किया. ये पल उनकी जिंदगी का सबसे यादगार लम्हा बन गया.
साल 2012 में दिव्येंदु और आकांक्षा ने सादगी भरे अंदाज में शादी रचाई. इस समारोह में केवल करीबी दोस्त और परिवारवाले ही शामिल हुए. कपल ने इस खास दिन को बेहद निजी और खूबसूरत बनाया.