कौन हैं ‘मुन्ना भईया’ की पत्नी आकांक्षा? देती हैं इन एक्ट्रेस को मात

Credit : INSTAGRAM

दिव्येंदु शर्मा

‘मिर्जापुर’ फेम दिव्येंदु शर्मा जिन्हें 'मडगांव एक्सप्रेस', 'अग्नि', 'लाइफ हिल गई' और 'प्यार का पंचनामा' जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है. लेकिन लोग दिव्येंदु की पत्नी आकांक्षा के बारें में लोग कम ही जानते हैं.

Credit : INSTAGRAM

कौन हैं आकांक्षा?

आकांक्षा एक टैलेंटेड जूलरी डिजाइनर हैं, जिनकी खूबसूरती किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस से कम नहीं.

Credit : INSTAGRAM

लाइमलाइट से दूर

उनकी सादगी और स्टाइल उन्हें और खास बनाता है, फिर भी वो लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करती हैं.

Credit : INSTAGRAM

बड़ी खासियत

आकांक्षा सोशल मीडिया और लाइमलाइट से दूरी बनाए रखती हैं. वो कभी-कभी ही दिव्येंदु के साथ प्रीमियर या इवेंट्स में नजर आती हैं. उनकी सादगी उनके व्यक्तित्व की सबसे बड़ी खासियत है.

Credit : INSTAGRAM

कपल की केमिस्ट्री

दिव्येंदु के इंस्टाग्राम पर आकांक्षा के साथ उनकी तस्वीरें फैंस को बहुत पसंद हैं. इन तस्वीरों में कपल की केमिस्ट्री और प्यार साफ झलकता है, जो फैंस के दिलों को छू जाता है.

Credit : INSTAGRAM

पहली मुलाकात

दिव्येंदु और आकांक्षा की मुलाकात दिल्ली यूनिवर्सिटी के किरोड़ीमल कॉलेज में हुई थी. दिव्येंदु पॉलिटिकल साइंस के स्टूडेंट थे, जबकि आकांक्षा का सब्जेक्ट और क्लास अलग था.

Credit : INSTAGRAM

दोस्ती से शुरूआत

दोनों की कहानी प्यार से नहीं, बल्कि दोस्ती से शुरू हुई. कॉलेज के दिनों में छोटी-छोटी मुलाकातों ने उनके बीच एक खास रिश्ता बनाया. ये दोस्ती धीरे-धीरे गहरी होती गई और प्यार की नींव रखी.

Credit : INSTAGRAM

सात साल लग गए

दिव्येंदु को आकांक्षा से अपने प्यार का इजहार करने में पूरे सात साल लग गए. एक पुराने इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि उन्हें आकांक्षा के सामने अपने दिल की बात कहने का कॉन्फिडेंस जुटाने में इतना समय लगा.

Credit : INSTAGRAM

प्रपोज किया

साल 2011 में दिव्येंदु की पहली फिल्म ‘प्यार का पंचनामा’ रिलीज हुई. इस सफलता ने उन्हें हिम्मत दी और उन्होंने आकांक्षा को प्रपोज किया. ये पल उनकी जिंदगी का सबसे यादगार लम्हा बन गया.

Credit : INSTAGRAM

2012 में शादी

साल 2012 में दिव्येंदु और आकांक्षा ने सादगी भरे अंदाज में शादी रचाई. इस समारोह में केवल करीबी दोस्त और परिवारवाले ही शामिल हुए. कपल ने इस खास दिन को बेहद निजी और खूबसूरत बनाया.

Credit : INSTAGRAM
More Stories