Jannat के दिल पर Elvish का हक! तस्वीर हुई Viral तो फैंस ने बुलाया'भाभी'
निशा श्रीवास्तव
September 12, 2025
Credit : Jannat Elvish instagram
जन्नत और एल्विश की फोटो
एल्विश यादव ने इंस्टाग्राम पर जन्नत ज़ुबैर के साथ कुछ रोमांटिक तस्वीरें शेयर कीं, जो तुरंत सोशल मीडिया पर वायरल हो गई.
Credit : Jannat Elvish instagram
कैप्शन ने बढ़ाई अफवाहें
Elvish ने तस्वीरों के साथ लिखा, 'तेरे दिल पे हक मेरा है', जिससे लोग मानने लगे कि यह सिर्फ पोस्ट नहीं बल्कि कुछ और हो सकता है.
Credit : Jannat Elvish instagram
सॉन्ग-कॉलबोरेशन
कई लोग अनुमान लगा रहे हैं कि ये तस्वीरें किसी नए प्रोजेक्ट की शुरुआत हो सकती हैं. जैसे कि एक म्यूजिक वीडियो या कोई सॉन्ग-कॉलबोरेशन.
Credit : Jannat Elvish instagram
फैंस का रिएक्शन
सोशल मीडिया पर लोगों ने दो तरह की रिएक्शन दिए. कुछ ने प्यार भरे कमेंट्स भेजे, तो कुछ ने अफवाहों को PR स्टंट कहकर खारिज किया.
Credit : Jannat Elvish instagram
फैजू की चर्चा फिर
जन्नत ज़ुबैर से जुड़े पुराने अफवाहों में Mr. Faisu का नाम भी शामिल है. इन नई तस्वीरों के बाद फैंस पूछने लगे कि फैसू का क्या हुआ? क्योंकि उसने और जन्नत के बीच रिश्ते की खबरें पहले भी आई थीं.
Credit : Jannat instagram
अफवाहों पर चुप्पी
अभी तक न तो जन्नत और एल्विश ने कोई आधिकारिक बयान दिया है कि वे डेट कर रहे हैं या यह सिर्फ काम से जुड़ा है.
Credit : Elvish instagram
इंस्टाग्राम पर फॉलो-अनफॉलो हुआ
पिछले कुछ महीनों में Jannat ने Faisu को इंस्टाग्राम से अनफॉलो किया था, जिससे अफवाहें और ज़्यादा बढ़ी थीं.