September 13, 2025
एक्ट्रेस कंगना शर्मा फिर से सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं. उनका लेटेस्ट लुक फैंस और ट्रोल्स दोनों का ध्यान खींच रहा है.
कंगना अपने बोल्ड और ग्लैमरस स्टाइल के लिए जानी जाती हैं. लेकिन इस बार उनके ऑल-वाइट लुक ने मचा दिया हंगामा.
उन्होंने वाइट प्लाजो के साथ अतरंगी स्टाइल की क्रॉप शर्ट पहनी. शर्ट में डीप वी नेकलाइन थी और इसे बैगी टच दिया गया.
शर्ट के अंदर कंगना ने हॉल्टर-नेक बिकिनी कैरी की. जिससे लुक में बोल्डनेस और ड्रामा जुड़ गया.
जूलरी में उन्होंने हैवी चोकर, नोजपिन और डायमंड स्टड पहने. जो उनके लुक को और ग्लैमरस बना रहे थे.
फुटवियर में कंगना ने सिल्वर डिटेलिंग वाली ट्रांसपेरेंट हील्स पहनीं. मेकअप पिंकिश टोन में रखा और हेयरस्टाइल वेवी रखा.
हालांकि कंगना को देखने के बाद उन्हें कुछ लोगों ने ट्रोल करना शुरू कर दिया. यूजर्स ने कहा- दिनभर शूट करती हैं और पोज देती हैं.
कुछ ने उन्हें ट्रोल करते हुए कहा– इतना शूट करती हो तो मूवी या वेब सीरीज कहां है?
ट्रोल्स ने उनकी स्टाइलिंग और मां होने पर भी ताने दिए. किसी ने लिखा- अपनी बेटी के लिए जिम्मेदार बनो.
वहीं फैंस ने कंगना को सपोर्ट किया. कई लोगों ने उन्हें 'गॉर्जियस' और 'कातिलाना' बताया.