बिग बॉस का 19वां सीजन चल रहा है. हर साल बिग बॉस में कोई न कोई कपल तो जरूर बनता है. चलिए एक नजर डालते हैं उन जोड़ियों पर जो अभी तक साथ हैं.
Credit : instagram-@nagmamirajkar
प्रिंस नरूला और युविका चौधरी
बिग बॉस 9 में प्रिंस ने खुलकर युविका के लिए अपना प्यार जताया. शो के बाहर दोनों ने शादी कर ली और आज ये टीवी की सबसे क्यूट जोड़ियों में गिने जाते हैं.
Credit : instagram-@princenarula
पेरेंट्स बना कपल
प्रिंस और युविका के घर पिछले साल नन्ही परी ने जन्म लिया, जिसका नाम एकलीन रखा है. वह अक्सर अपनी बेटी के साथ फोटो पोस्ट करते हैं.
Credit : instagram-@princenarula
किश्वर मर्चेंट और सुयश
किश्वर राय मर्चेंट भी बिग बॉस के 9वें सीजन की कंटेस्टेंट थीं, जहां उन्हें अपना हमसफर सुयश राय मिले. शो से बाहर निकलने के बाद दोनों ने शादी रचा ली.
Credit : instagram-@kishwersmerchantt
किश्वर का है बेबी बॉय
किश्वर और सुयश हैप्पी मैरिड लाइफ एन्जॉय कर रहे हैं. इस शादी से दोनों का एक प्यार सा बेटा है.
Credit : instagram-@kishwersmerchantt
करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश
बिग बॉस 15 शो के दौरान करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश दोनों करीब आए और आज भी दोनों इंडस्ट्री के पावर कपल माने जाते हैं.
Credit : instagram-@tejasswiprakash
करण- तेजस्वी का क्वालिटी टाइम
तेजस्वी और करण एक साथ काफी क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हैं, जिसकी फोटोज और वीडियोज वह अपने सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं.
Credit : instagram-@tejasswiprakash
अली गोनी-जैस्मिन भसीन
अली गोनी-जैस्मिन भसीन भी बिग बॉस का शो कर चुके हैं. हालांकि, दोनों पहले से दोस्त थे, लेकिन इस शो ने उनके बीच नजदीकियां बढ़ा दी और वह आज भी साथ में हैं.