Pawan Singh को आई लव यू कहने वाली कौन हैं Akriti Negi?

Credit : INSTAGRAM

कौन हैं आकृति नेगी?

हाल ही में सोशल मीडिया पर चर्चित हुई आकृति नेगी लाइमलाइट में हैं. वह अशनीर ग्रोवर का नया रियलिटी शो 'राइज़ एंड फ़ॉल' का हिस्सा बनी हुई है.

Credit : INSTAGRAM

'आई लव यू'

हाल ही में आकृति को शो के दौरान पवन सिंह को 'आई लव यू' कहता देखा गया. जिसके बाद वह सुर्खियों में आ गई. वहीं उन्होंने इस वीकेंड पवन सिंह के साथ राजा जी के दिलवा पर ठुमका भी लगाया.

Credit : INSTAGRAM

अरे बाबू

टास्क पूरा होने के बाद आकृति खुशी से पवन सिंह से कहती हैं, 'पवन जी, आई लव यू.' इस पर पवन सिंह मुस्कुराते हुए मज़ाक में जवाब देते हैं, अरे बाबू, थैंक यू सो मच बेटा, लव यू.'

Credit : INSTAGRAM

हिमाचल प्रदेश में जन्म

आकृति नेगी का जन्म और पालन-पोषण हिमाचल प्रदेश में हुआ. इन्होंने उच्च शिक्षा दिल्ली से प्राप्त की। स्टूडेंट लाइफ के दौरान ही आकृति ने अपने टैलेंट की पहचान बनाई.

Credit : INSTAGRAM

सोशल मीडिया स्टार

आज आकृति इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर काफी एक्टिव रहती हैं. उनके लाखों फ़ॉलोअर्स उनकी तस्वीरें और वीडियोस को खूब पसंद करते हैं.

Credit : INSTAGRAM

फिल्मों की तैयारी

आकृति नेगी आगे फिल्मों और बड़े प्रोजेक्ट्स में काम करने की तैयारी में हैं. उनका सपना है कि वह एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाए.

Credit : INSTAGRAM
More Stories