September 14, 2025
हाल ही में सोशल मीडिया पर चर्चित हुई आकृति नेगी लाइमलाइट में हैं. वह अशनीर ग्रोवर का नया रियलिटी शो 'राइज़ एंड फ़ॉल' का हिस्सा बनी हुई है.
हाल ही में आकृति को शो के दौरान पवन सिंह को 'आई लव यू' कहता देखा गया. जिसके बाद वह सुर्खियों में आ गई. वहीं उन्होंने इस वीकेंड पवन सिंह के साथ राजा जी के दिलवा पर ठुमका भी लगाया.
टास्क पूरा होने के बाद आकृति खुशी से पवन सिंह से कहती हैं, 'पवन जी, आई लव यू.' इस पर पवन सिंह मुस्कुराते हुए मज़ाक में जवाब देते हैं, अरे बाबू, थैंक यू सो मच बेटा, लव यू.'
आकृति नेगी का जन्म और पालन-पोषण हिमाचल प्रदेश में हुआ. इन्होंने उच्च शिक्षा दिल्ली से प्राप्त की। स्टूडेंट लाइफ के दौरान ही आकृति ने अपने टैलेंट की पहचान बनाई.
आज आकृति इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर काफी एक्टिव रहती हैं. उनके लाखों फ़ॉलोअर्स उनकी तस्वीरें और वीडियोस को खूब पसंद करते हैं.
आकृति नेगी आगे फिल्मों और बड़े प्रोजेक्ट्स में काम करने की तैयारी में हैं. उनका सपना है कि वह एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाए.