September 18, 2025
आर्यन खान की पहली नेटफ्लिक्स सीरीज़ 'द बैड्स ऑफ़ बॉलीवुड' का प्रीमियर 17 सितंबर को मुंबई के एनएमसीसी में हुआ. इस मौके पर बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियां मौजूद रहीं. जिसमें एक खास मेममान थी लारिसा बोनेसी
सितारों से सजे इस इवेंट में एक महिला ने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी. वह थीं ब्राज़ीलियाई मॉडल और एक्ट्रेस लारिसा बोनेसी, जिनके बारे में अफवाह है कि वह आर्यन खान को डेट कर रही हैं.
लारिसा इस इवेंट में एक खूबसूरत काले गाउन में पहुंची, उन्होंने रेड कार्पेट पर कैमरों के सामने मुस्कुराते हुए पोज़ दिए और सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया.
लारिसा का जन्म 28 मार्च 1994 को ब्राज़ील में हुआ था. मॉडलिंग से शुरुआत करने वाली लारिसा ने फिल्मों और म्यूज़िक वीडियोज़ में भी काम किया है.
लारिसा को 'गो गोवा गॉन' (2013), 'पेंटहाउस और घाटी' (2025) जैसी फिल्मों में देखा जा चुका है. इसके अलावा वह कई म्यूज़िक वीडियोज़ का भी हिस्सा रही हैं.
उन्होंने बेनी दयाल के गाने 'आर यू कमिंग' और विशाल मिश्रा के 'आओ ना' जैसे हिट म्यूज़िक वीडियोज़ में भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है.
लारिसा सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहती हैं. इंस्टाग्राम पर उनके करीब 654K फॉलोअर्स हैं.
उनके इंस्टाग्राम फॉलोअर्स में आर्यन खान, सुहाना खान और शाहरुख खान की मैनेजर पूजा ददलानी भी शामिल हैं. यही वजह है कि डेटिंग की अफवाहों को और हवा मिली है.
शो का पहला लुक जब सामने आया था, तो लारिसा ने इंस्टा स्टोरी पर लिखा- स्ट्रांग, बेजोड़ और सचमुच दुनिया का नंबर 1! प्राउड करना कम है.' आर्यन ने भी उनकी यह स्टोरी शेयर की थी.
आर्यन और लारिसा की सोशल मीडिया बातचीत और अब प्रीमियर में उनकी मौजूदगी ने रिश्ते की अफवाहों को और मजबूत कर दिया है. फैंस अब उनके रिश्ते की सच्चाई जानने के लिए एक्साइटेड हैं.