Rise and Fall: Nayandeep Rakshit का शो में धमाका, बने पवन सिंह के फ्रेंड
हेमा पंत
September 17, 2025
Credit : instagram-@nayandeeprakshit
राइज एंड फॉल शो के कंटेस्टेंट
नयनदीप रक्षित इन दिनों काफी वायरल हो रहे हैं, क्योंकि वह राइज़ एंड फॉल शो के कंटेस्टेंट हैं, जो काफी टीआरपी बटोर रहा है.
Credit : instagram-@nayandeeprakshit
कौन हैं नयनदीप रक्षित?
नयनदीप रक्षित एक एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट हैं, जिनके इंटरव्यू काफी वायरल होते हैं. इसके अलावा, वह कंटेंट क्रिएटर और टॉक शो होस्ट हैं.
Credit : instagram-@nayandeeprakshit
करियर की शुरुआत
नयनदीप ने अपने करियर की शुरुआत एक स्टूडेंट जर्नलिस्ट के तौर पर की थी. उन्होंने कई बड़े मीडिया हाउस के साथ काम किया है.
Credit : instagram-@nayandeeprakshit
टॉक शो होस्ट
नयनदीप काफी टैलेंटेड हैं. वह Galatta इंडिया के साथ टॉक शो होस्ट कर चुके हैं, जहां वह बड़े सेलेब्स के साथ बातचीत करते हैं.
Credit : instagram-@nayandeeprakshit
फैन फॉलोइंग
नयनदीप ऑनलाइन काफी फेमस हैं. वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. उनके इंस्टाग्राम पर 540K फॉलोअर्स हैं.
Credit : instagram-@nayandeeprakshit
पवन सिंह के साथ बॉन्डिंग
शो में नयनदीप की भोजपुरी स्टार पवन सिंह के साथ अच्छी बॉन्डिंग देखने को मिल रही है. खुद पवन कह चुके हैं कि उन्हें नयनदीप के साथ अलग कनेक्शन फील होता है.
Credit : instagram-@nayandeeprakshit
खुलकर रखते हैं राय
वह समलैंगिकता और लैंगिक समानता जैसे मुद्दों पर खुलकर अपनी राय रखते हैं. इन बातों पर बोलकर उन्होंने लोगों को जागरूक करने और समाज में सही सोच फैलाने की कोशिश की है