कैसे Garima Saikia के प्यार में पड़ गए थे Zubeen Garg, जानें लव स्टोरी

Credit : INSTAGRAM

सिंगापुर में निधन

ज़ुबिन गर्ग, 40 भाषाओं में गाने वाले लोकप्रिय गायक, का 19 सितंबर, 2025 को सिंगापुर में निधन हो गया.

Credit : INSTAGRAM

ईस्ट इंडिया फेस्टिवल

जुबिन सिंगापुर में नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल में हिस्सा लेने गए थे. उनकी मौत के बाद, उनका पार्थिव शरीर गुवाहाटी लाया गया.

Credit : INSTAGRAM

निधन से टूटी पत्नी

जहां उनके निधन का दर्द पूरा भारत न सह सका वहीं सिंगर के दिल के करीब उनकी पत्नी गरिमा भी इस निधन से टूट गई.

Credit : INSTAGRAM

दोनों की लव स्टोरी

गरिमा जो कभी उनकी फैन-गर्लफ्रेंड और आगे जाकर उनकी पत्नी बनी. दोनों की लव स्टोरी काफी फेमस रही है.

Credit : INSTAGRAM

लिखा था लैटर

गरिमा सैकिया जो एक फैशन डिज़ाइनर है उन्होंने जुबिन के एल्बम 'अनामिका' और 'माया' से प्रभावित होकर उन्हें लैटर लिखा था.

Credit : INSTAGRAM

रिश्ते के खिलाफ

गरिमा के पिता उनके रिश्ते के खिलाफ थे. जुबिन का बेचैन स्वभाव भी रिश्ते में चुनौतियां लाया.

Credit : INSTAGRAM

रिश्ता तोड़ने का फैसला

गरिमा ने रिश्ता तोड़ने का फैसला किया, जिसके बाद जुबिन डिप्रेशन में चले गए, और इसका असर उनके काम पर पड़ा.

Credit : INSTAGRAM

2002 में रचाई शादी

तमाम उतार-चढ़ाव के बाद, जुबिन और गरिमा ने शादी का फैसला लिया और 4 फरवरी, 2002 को शादी के बंधन में बंध गए.

Credit : INSTAGRAM

गरिमा की डेडिकेशन

गरिमा ने जुबिन के करियर के हर उतार-चढ़ाव में उनका साथ दिया और उनकी क्रिएटिविटी को सहारा दिया

Credit : INSTAGRAM
More Stories