September 22, 2025
नवरात्रि के बैकग्राउंड में रोमियो-जूलियट स्टाइल की लव स्टोरी. गरबा सॉन्ग्स जैसे 'नागड़े संंग ढोल' और 'लाहू मुंह लग गया' फेस्टिवल की एनर्जी को हाईलाइट करते हैं. ये फिल्म नवरात्रि की धूम और परिवारों के बीच तनाव को खूबसूरती से दिखाती.
एक नारी सशक्तिकरण की कहानी जो कमाठीपुरा की गंगूबाई की जिंदगी पर बेस्ड है. 'ढोलिडा' गाना नवरात्रि के गरबा को सेलिब्रेट करता है, जहां आलिया का डांस स्ट्रेंथ और जश्न दिखाता है. ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है.
गुजरात के बैकग्राउंड में क्राइम ड्रामा 'रईस' से 'उड़ी उड़ी जाये' सॉन्ग में SRK का गरबा डांस नवरात्रि की जॉयफुल वाइब्स कैप्चर करता है. फैमिली, स्ट्रगल और फेस्टिवल का मिक्स.
चेतन भगत की नॉवेल पर बेस्ड फ्रेंडशिप स्टोरी 'काय पो छे!'. 'शुभारंभ' सॉन्ग गुजराती-हिंदी मिक्स के साथ गरबा बीट्स लाता है. नवरात्रि के दौरान दोस्ती और ड्रीम्स की जर्नी इंस्पायरिंग है.
आयुष शर्मा, वरीना हुसैन रोमांटिक फिल्म 'लवयात्री' नवरात्रि सेंटर्ड रोमांटिक कॉमेडी है. हीरो-हीरोइन गरबा के दौरान मिलते हैं. 'चोगड़ा' और 'ढोलिडा' जैसे सॉन्ग्स फेस्टिवल की कलर्स और लव को हाइलाइट करते हैं.
फिल्म सत्यप्रेम की कथा (2023) गुजराती संस्कृति और नवरात्रि के गरबा पर आधारित है, जिसमें कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की जोड़ी ने गरबा डांस से धूम मचाई है.
फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' (1999), संजय लीला भंसाली की मास्टरपीस, गुजराती संस्कृति और नवरात्रि के गरबा से प्रेरित है.जिसका सबसे फेमस गाना है 'ढोली ताडों ढोल बाजे'.