ब्लैक आउटफिट में Alia Bhatt का नया क्लासी अवतार

Credit : instagram-aliabhaat_admirer

आलिया भट्ट की एंट्री

मिलान फैशन वीक इवेंट में कई ग्लोबल आइकन्स मौजूद थे, लेकिन सबकी नज़रें आलिया भट्ट ने खींचीं, जिन्होंने Gucci का आउटफिट पहना था.

Credit : instagram-aliabhaat_admirer

आलिया का लुक

आलिया ने Gucci की La Famiglia Collection से ब्लैक फॉक्स-फर कोट पहना, जिसमें वह एक दम क्लासी लग रही हैं.

Credit : instagram-aliabhaat_admirer

फॉक्स-फर कोट की खूबसूरती

कोट में ड्रॉप शोल्डर्स, फुल स्लीव्स और मिड-काफ तक गिरती ओवरसाइज़्ड सिल्हूट था. गोल्ड Gucci चेन बेल्ट ने इस पूरे लुक को और डिफाइन किया.

Credit : instagram-aliabhaat_admirer

सैटिन मिनी ड्रेस का कमाल

अंदर आलिया ने सैटिन मिनी ड्रेस पहनी थी, जिसमें प्लंजिंग नेकलाइन, डेलिकेट लेस डिटेल और बॉडी-हगिंग फिट था. इसने पूरे लुक को सेंशुअल बनाया.

Credit : instagram-aliabhaat_admirer

एसेसरीज़ ऑन पॉइंट

एक्ट्रेस ने ब्लैक प्वॉइंटेड-टो हील्स, स्ट्रक्चर्ड टॉप-हैंडल बैग, Gucci मोनोग्राम ईयररिंग्स और गोल्ड स्टेटमेंट रिंग से लुक को कम्प्लीट किया.

Credit : instagram-aliabhaat_admirer

हेयर और मेकअप का जादू

आलिया ने सेंटर-पार्टिंग के साथ स्लीक और ग्लॉसी हेयरस्टाइल चुना. वहीं स्मोकी पिंक आईशैडो, काजल, हाईलाइटेड बेस और ग्लॉसी पिंक लिप्स ने उनके ग्लैम को और निखारा.

Credit : instagram-aliabhaat_admirer

बोल्ड और प्लेफुल टच

आलिया के कोट के फ्रंट स्लिट से झलक रही थीं sheer Gucci monogram स्टॉकिंग्स, जिसने लुक में एडजी और प्लेफुल ट्विस्ट जोड़ दिया.

Credit : instagram-aliabhaat_admirer
More Stories